Home मनोरंजन Samantha Net Worth : करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं सामंथा, जीती हैं ऐसी लाइफ

Samantha Net Worth : करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं सामंथा, जीती हैं ऐसी लाइफ

0
Samantha Net Worth : करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं सामंथा, जीती हैं ऐसी लाइफ

[ad_1]

Samantha Akkineni Net Worth, Income, Fees: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपने आइटम नंबर सॉन्ग ‘ओ अन्तावा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में चल रही हैं. सामंथा पिछले दिनों पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) संग तलाक को लेकर भी चर्चा में रही हैं. सामंथा पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और आज वो करोड़ों की मालकिन हैं. सामंथा रियल लाइफ में बेहद लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीती हैं.

सामंथा ने साल 2010 में फिल्म ‘या या माया चेसवे’ से अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक साउथ फिल्मों में काम किया. सामंथा ने साल 2017 में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे गाना चैतन्य संग शादी रचाई थी. हालांकि दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे को डिवोर्स दे दिया है.

सामंथा का घर

सामंथा का हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगला है. सिर्फ हैदराबाद ही नहीं एक्ट्रेस की कई शहर में प्रॉपर्टी है.

सामंथा का कार कलेक्शन

साउथ एक्ट्रेस सामंथा को गाड़ियों का भी खूब शौक है. यही वजह है कि उनके पास लग्जरी गाड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है. एक्ट्रेस के कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और जैगुआर जैसी महंगी गाड़ियां हैं.


सामंथा नेट वर्थ, इनकम और फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सामंथा की नेट वर्थ करीब 80 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस की कमाई का सोर्स एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग और ब्रैंड एंडोर्स भी है. सामंथा का नाम इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सामंथा एक फिल्म करने के लिए करीब 3 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं.

Amrapali Dubey ने जब Kareena Kapoor के गाने पर किए ‘सतत्तर इशारे’ तो फैन्स की धड़कनें हो गईं तेज! यकीन न हो तो खुद ही देख लें ये VIDEO

Bharti Singh के पति हर्ष को इस शख्स ने किया हिपनोटाइज़, कॉमेडियन की डर के मारे हुई हालत खराब



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here