[ad_1]
Shilpi Raj Interview: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शिल्पी राज के ही चर्चे हो रहे हैं. खबरों की मानें तो भोजपुरी जगत की मशहूर सिंगर शिल्पी राज का MMS जब से लीक हुआ है, उन्हें काफी ट्रोल दिया जा रहा है. अगर हम आपको ये बताएं कि शिल्पी राज का ये वीडियो जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दी थीं वो उनका था ही नहीं तो…हाल ही में शिल्पी ने बताया है की सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाह की वजह से वो काफी परेशान थीं. एमएमएस लीक होने के बाद पहली बार शिल्पी राज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, और उस मामले पर बात की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पी ने एक लीडिंग टैबलॉयड से बातचीत में अपने एम एम एस कांड का सच दुनिया के सामने रखा है.
शिल्पी राज ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने MMS नहीं देखा है. मुझे बताया गया था कि उसमें मेरा नाम लिया गया है. मैं तो यह सोच रही थी कि एमएमएस में दिख रही लड़की है कौन.’ जब शिल्पी ने यह कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस MMS में वो लड़की कौन है, तो उनसे सवाल किया गया कि- आप नहीं जानती थी कि वह कौन है? इस पर शिल्पी ने कहा- हां बिल्कुल, वीडियो में जो लड़की है वह मैं नहीं हूं. यह कोई मेरे खिलाफ साजिश है, मुझे बदनाम करने की कोशिश है. अक्सर आपने देखा होगा कि इंडस्ट्री में जब भी कोई आगे बढ़ता है तो उसे लोग पीछे खींचने की कोशिश करते हैं. उसके बारे में गलत गलत बातें बोलते हैं. महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है.
बता दें शिल्पी ने यह भी खुलासा किया है कि इस MMS के खिलाफ कोर्ट में उन्होंने केस फाइल कर दिया है. साथ ही शिल्पी ने यह भी कहा कि बिना सच जाने आप यूं ही किसी का नाम ऐसे किसी आपत्तिजनक वीडियो से जोड़ नहीं सकते, यह बहुत गलत बात होती है. मेरा भी परिवार है मेरा भाई इस बात को सुन काफी परेशान हो गया था, तब जाकर मैंने अपने भाई को यह सारा माजरा समझाया.
[ad_2]
Source link