[ad_1]
Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो टीवी के फेमस कॉमेडी शो में से एक है. ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सभी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) अपने-अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Bhabi Ji Ghar Par Hai 16th February 2022 Episode का अपडेट…
आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अंगूरी के बेडरूम से जहां अम्माजी और तिवारी भी साथ होते हैं. अंगूरी अम्माजी से कहती हैं कि आप मुझे जी भरकर ड़ांट सकती हैं, क्योंकि मैने आपका अपमान किया है. अम्माजी कहती हैं बहूरिया तूने मेरा नहीं पंडित रामफल का अपमान किया है. इस पर अंगूरी तिवारी को फिर से उल्टा बोलने लगती है तो तिवारी चिल्लाकर बोलता है कि बस करो मेरा अपमान करना बंद करो. इस पर अंगूरी कहती है मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं, ऐसा करने के लिए तो आपने ही कहा था न. इस पर अम्मीजी तिवारी को एक थप्पड़ लगाती है. इस पर तिवारी कहता है कि मैने अपने परिवार की बेइज्जती करने के लिए थोड़ी कहा था. अम्मा जी के पूछने पर अंगूरी विभूति का नाम लेती है. इस पर अम्माजी गुस्से में बोलती हैं कि मैं उसे नहीं छोडूंगी.
अगली सुबह चाय की दुकान पर प्रेम, मास्टर, गुप्ता के अलावा टिल्लू और मलखान सभी चाय पी रहे होते हैं. टिल्लू और मलखान आपस में आज फिर से तिवारी का अपमान कर 1000 रुपए कमाने की बातें कर रहे होते हैं. जब गुप्ता उनसे पूछते हैं कि तुम क्या बातें कर रहे हो तो टिल्लू और मलखान बोलते हैं कि हम बिजनेस की बातें कर रहे हैं, जिसे सुनकर प्रेम हंसने लगता है. उधर से तिवारी जी भी वहां आ जाते हैं. तिवारी को देखते ही टिल्लू और मलखान फिर से तिवारी की बेइज्जती करने लग जाते हैं. तभी तिवारी उठकर दोनों को थप्पड़ लगा देते हैं औऱ कहते हैं इस कॉन्ट्रेक्ट पर अंतिम मुहर है.
उधर किचन में अंगूरी गाना गाकर सब्जी साफ कर रही होती है. तभी वहां से विभूति आता है और अंगूरी के साथ फ्लर्ट करने लग जाता है. इस पर अंगूरी कहती है मैं ठीक हूं लेकिन आप चले जाइए यहां से, नहीं तो ये आपके लिए अच्छा नहीं होगा. विभूति हैरान होकर पूछता है क्या मतलब. अंगूरी कहती है अब कुछ नहीं हो सकता है. अम्माजी विभु के पीछे बॉक्सिंग ग्लव्स लेकर उसके चेहरे पर मुक्का मारती हैं
तभी अनीता को ज़फर का फोन आता है और वो कहती हैं कि क्या हुआ. जफर तिवारी के लेखन की तारीफ करते हुए कहता है कि आपके पड़ोसी की कविता जरूर प्रकाशित करूंगा. इसके बाद तिवारी के किताब पब्लिश होने की खुशी में सभी जश्न मनाते हैं. इसके बाद सभी पुस्तक प्रकाशन के यहां इकठ्ठे होते हैं. वहां जफर भी होता है जो कि तिवारी और अनु की तारीफ करता है. अनु कहती है मैने कुछ नहीं किया, मैने तो सिर्फ आप लोगों को मिलवाया है. बाकी तो तिवारी जी की मेहनत है. इसके बाद जफर से किताब को लॉन्च करने के लिए कहता है और अनीता किताब खोलकर उसका उद्घाटन करती है.
Sridevi को हंटर से मारने के बाद कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगे थे Ranjeet, खुद किया था खुलासा
[ad_2]
Source link