[ad_1]
Shehnaaz Gill will pay Tribute to Sidharth Shukla in Bigg Boss 15: वो बिग बॉस (Bigg Boss) का घर ही था जहां सिद्धार्ध शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की कहानी का आगाज हुआ था. एक ऐसी कहानी जिसके बारे में सोचे तो वो किसी सपने की तरह लगती है. बिग बॉस 13 में पहली बार सिद्धार्थ और शहनाज (Sidharth and Shehnaaz) मिले थे कभी जुदा ना होने के लिए. और ये सिलसिला बदस्तूर जारी है. भले ही आज सिद्धार्थ हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन वो कही नहीं गए शहनाज को देखकर लगता है कि वो यही हैं हम सबके बीच. और अब शहनाज सिद्धार्थ को उनकी यादों के जरिए फिर से जिंदगा करेंगीं. बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) में शहनाज गिल भी पहुंचेंगीं जहां वो सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देंगीं. और घर के कोने कोने में बिताई उनके साथ हर याद को ताज़ा करेंगीं.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें बताया गया है कि ग्रैंड फिनाले शहनाज गिल की मौजूदगी में और भी स्पेशल होने वाला है. शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को प्यार भरा सलाम देने के लिए ग्रैंड फिनाले में पहुंचेंगीं. अब इसमें कोई दो राय नहीं कि ये सिडनाज के फैंस के लिए इमोशनल करने वाला लम्हा होगा.
सितंबर, 2020 में हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का निधन
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन (Sidharth Shukla Death) 2 सितंबर, 2021 को हार्ट अटैक की वजह से हुआ. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी और खासतौर से सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार और शहनाज गिल पूरी तरह टूट गए थे. सिद्धार्थ की मौत से सदमे में गईं शहनाज पूरी तरह बिखर गई थीं और 2-3 महीने तक उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक भी ले लिया था. लेकिन अब शहनाज काम पर लौट आई हैं. उनके चेहरे पर हंसी और मुस्कान नजर आने लगी हैं. लेकिन आंखों में उदासी आज भी कायम है. भले ही हंसी से शहनाज सब कुछ भुलाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनकी आंखें उनका दर्द बयां करने के लिए काफी हैं.
ये भी पढ़ेंः ब्रेकअप के बाद Rubina Dilak को लगा था धक्का, एक साल तक उस दर्द से बाहर नहीं आ पाई थीं एक्ट्रेस
[ad_2]
Source link