Home मनोरंजन क्रिस रॉक के भाई ने विल स्मिथ के ऑस्कर ड्रामे पर कसा तंज, जानिए अपने शो में ऑडियन्स से क्या कहा

क्रिस रॉक के भाई ने विल स्मिथ के ऑस्कर ड्रामे पर कसा तंज, जानिए अपने शो में ऑडियन्स से क्या कहा

0
क्रिस रॉक के भाई ने विल स्मिथ के ऑस्कर ड्रामे पर कसा तंज, जानिए अपने शो में ऑडियन्स से क्या कहा

[ad_1]

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन ऑस्कर में ऑडियन्स को बहुत बड़ा तमाशा देखने को मिला था. सेरेमनी में एक्टर विल स्मिथ ने प्रिजेंटर क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद से वह सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. हालांकि विल ऑस्कर अवॉर्ड में हुए ड्रामे के बाद क्रिस से माफी मांग चुके हैं. अब क्रिस के बड़े भाई कॉमेडियन टोनी रॉक ने विल स्मिथ को तंज कसा है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

टोनी ने हाल ही में एक स्टैंड अप एक्ट किया था जहां उन्होंने ऑडियन्स को उनके भाई क्रिस और विल के बीच हुई कॉन्ट्रोवर्सी सभी को याद दिला दी. उन्होंने विल के क्रिस को थप्पड़ मारने के बारे में बोला. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=UT88Cp72btc

टोनी ने किया था ये ट्वीट
आपको बता दें इस हफ्ते टोनी ने विल के माफीनामे को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि उनका भाई ठीक है. लेकिन वह उस समय का इंतजार कर रहे हैं जब विल उनके भाई और फैमिली से डायरेक्ट बात करेंगे.

क्रिस ने तोड़ी चुप्पी
क्रिस रॉक ने हाल ही में बोस्टन में हुए शो में विल स्मिथ कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं कि हुआ क्या था. 

आपको बता दें जब ऑस्कर में क्रिस और विल के बीच ये कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी उसके कुछ देर बाद ही विल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद फंक्शन में आए लोगों से माफी मांगी थी लेकिन क्रिस का नाम मेंशन नहीं किया था. फंक्शन में विल का पारा तब हाई हो गया था तब क्रिस ने विल की पत्नी के बालों का मजाक उड़ाया था. जिसके बाद विल को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया था और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस को थप्पड़ मार दिया था.

ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्माः दयाबेन के साथ साथ ये किरदार भी शो से है नदारद, दिशा वकानी से है खून का रिश्ता!

यामी गौतम का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, सोशल मीडिया पर फैंस को दी जानकारी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here