[ad_1]
कॉमेडियन कपिल शर्मा को इंडस्ट्री में खूब पसंद किया जाता है. वह अपनी कॉमेडी टाइमिंग से सभी को खूब हंसा चुके हैं. अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर हाजिरजवाबी के लिए भी जाने जाते हैं. चाहे फिर वो फैंस से बात करना हो या ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देना हो. कपिल कभी कोई चांस मिस नहीं करते हैं. हाल ही में कपिल शर्मा को पंजाब के सीएम भगवंत मान की तारीफ में ट्वीट करने को लेकर ट्रोल किया गया था. अब कपिल ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.
शहीदी दिवस के मौके पर भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसे कपिल शर्मा ने रिट्वीट किया था. कपिल ने रिट्वीट करते हुए लिखा- आप पर गर्व है पाजी. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट और हग करने वाली इमोजी शेयर की. कुछ लोगों ने कपिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
कपिल शर्मा के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- क्या आप भी हरभजन की तरह राज्यसभा के टिकट के लिए मक्खन लगा रहे हो क्या. इसके साथ ही कई लोगों ने कपिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. कपिल ने उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है.
so proud of you paji 🤗 👏👏👏❤️ https://t.co/OO7m8V9zps
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 23, 2022
कपिल शर्मा ने दिया करारा जवाब
कपिल शर्मा ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. कपिल ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट किया-बिलकुल नहीं मित्तल साहब, बस इतना सा ख़्वाब है कि देश तरक्की करे. बाकी आप कहो तो आपकी नौकरी की लिए कहीं बात करूँ ? कपिल ने अपने जवाब से लोगों को कह दिया है कि उनसे पंगा लेने की जरुरत नहीं है.
बिलकुल नहीं मित्तल साहब, बस इतना सा ख़्वाब है कि देश तरक़्क़ी करे 🙏 बाक़ी आप कहो तो आपकी नौकरी की लिए कहीं बात करूँ ? https://t.co/GLnW38eG2b
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 23, 2022
आपको बता दें कपिल शर्मा हाल ही में सुर्खियों का हिस्सा बने थे. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि उन्हें और द कश्मीर फाइल्स की टीम को द कपिल शर्मा शो में फिल्म को प्रमोट करने के लिए नहीं बुलाया गया था क्योंकि उसमें बड़े स्टार नहीं हैं. हालांकि बाद में अनुपम खेर ने ये याफ कर दिया था कि कपिल की टीम का उनके पास शो में आने के लिए फोन आया था.
ये भी पढ़ें: श्रद्धा आर्या हुईं बीमार! पति राहुल नागल कुछ यूं रख रहे हैं अपनी प्रीता का खास ख्याल
संदीप वांगा की ‘एनिमल’ में ऐसा होगा रणबीर कपूर का किरदार, डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा
[ad_2]
Source link