Home मनोरंजन जब लाइव शो में भड़क उठी थीं सपना चौधरी, कहा था- नाच-गाना छोड़ दूंगी अगर अपनी कमाई मेरे घर…

जब लाइव शो में भड़क उठी थीं सपना चौधरी, कहा था- नाच-गाना छोड़ दूंगी अगर अपनी कमाई मेरे घर…

0
जब लाइव शो में भड़क उठी थीं सपना चौधरी, कहा था- नाच-गाना छोड़ दूंगी अगर अपनी कमाई मेरे घर…

[ad_1]

वैसे तो अपनी परफॉर्मेंस देने के दौरान सपना चौधरी काफी खुशमिजाज रहती हैं, लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया था जब उन्हें स्टेज पर ही गुस्सा आ गया. उन्हें इतना ज्यादा गुस्सा आया था कि उन्होंने स्टेज से ही माइक के जरिए सबकी क्लास लगा दी.

दरअसल, हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज लोग यूट्यूब पर बहुत ही चाव से सपना के वीडियो देखते हैं. हालांकि, सपना ने अपने शुरुआती करियर के दिनों में बहुत सी स्टेज परफॉर्मेंस दी है, जिसे लेकर लोग तालियां तो बजाते आए हैं लेकिन उन्हें लोगों की खरी खोटी भी सुननी पड़ी ही है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखा जा सकता है.

सपना ने कहा था मत बजाओ तालियां
वीडियो में सपना अपने लाइव शो के दौरान वहां मौजूद लोगों से कहती हैं कि मत बजाओ तालियां. वह भी नाच-गाना छोड़ देंगी अगर 1 आदमी बस यह बोल दे कि वह अपनी कमाई देगा उनके घर में. सपना चौधरी वहां मौजूद भीड़ से सवाल करती हैं कि जब लड़कियां स्टेज पर बैकलेस लहंगा पहकर नाचा करती थी, तब किसी को संस्कार याद नहीं आया, लेकिन जब मैं सूट पहन कर नाच रही हूं तो सबको संस्कार याद आने लगे.

साथ ही सपना चौधरी ये भी कहती हैं कि उनकी गलती बस इतनी है कि वो नाचती-गाती हैं किसी के आगे हाथ नहीं फैलाती. सिर्फ बातों में ही नहीं बल्कि सपना की नाराज़गी उनकी आंखों में भी नज़र आई थी. जब वह स्टेज पर ही भावुक हो गईं. उन्हें रोना आ गया था और रुंधे गले से उन्होंने अपनी बात कही थी. वह इतनी गुस्से मे आ गई थीं कि उन्होंने हाथ जोड़कर कह दिया था कि वह आगे से कोई प्रोग्राम नहीं करेंगी. दरअसल, सपना के डांस पर हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं. लेकिन फिर भी सपना ने हर बात को नज़रअंदाज किया और आज उस कामयाबी पर हैं जहां पहुंचने की चाह हर किसी की होती है.

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं रणबीर कपूर, अपनी लेडीलव का ऐसे रखते हैं ख्याल

जब हेमा मालिनी ने कॉल करके धर्मेंद्र से कहा था- तुम्हें मुझसे अभी शादी करनी पड़ेगी, एक्टर ने कह दी थी ये बात

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here