Home मनोरंजन जेल से बाहर आया विभूति, सक्सेना ने बता दिया ‘तिवारी’ का पूरा प्लान…

जेल से बाहर आया विभूति, सक्सेना ने बता दिया ‘तिवारी’ का पूरा प्लान…

0
जेल से बाहर आया विभूति, सक्सेना ने बता दिया ‘तिवारी’ का पूरा प्लान…

[ad_1]

Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो टीवी के फेमस कॉमेडी शो में से एक है. ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सभी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) अपने-अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Bhabi Ji Ghar Par Hai 23th February 2022 Episode का अपडेट…

आज के एपिसोड की शुरुआत होती है जेल से जहां तिवारी जी पहुंचते हैं. तिवारी हप्पू से कहते हैं कि आपने अभी तक इनको क्यों नहीं छोड़ा . इस पर विभूति कहता है कि आप वकील लेने 3 दिन पहले ही गए थे. इस पर तिवारी कहता है ओह मैं भूल गया, मेरा मतलब है कि कोई वकील इस मामले को लड़ने के लिए तैयार नहीं है लेकिन चिंता मत करो मैं कोशिश कर रहा हूं. इतना कहकर वहां से तिवारी चला जाता है.

उधर चाय की दुकान पर गुप्ता, प्रेम और मास्टर चाय पीते हैं तब अंगूरी उनके पास जाती हैं और पूछती हैं कि क्या उन्होंने विभूति को देखा है. इस पर प्रेम कहता है कि भाबी जी क्या उसने आपसे पैसे लिए हैं. इस पर अंगूरी कहती है नहीं मैने उन्हें टमाटर लेने के लिए भेजा था, लेकिन वो अभी तक नहीं आए हैं. इस पर मास्टर कहता है कि वो आपके टमाटर के पैसे लेकर भाग गया और विभूति को गाली देने लगते हैं. इस पर अंगूरी कहती है कि वो बुरे नहीं हैं और वहां से चले जाते हैं. 

उधर तिवारी अम्माजी से पूछता है कि क्या वो अंगूरी को बता दे कि विभूति हत्या के आरोप में जेल में बंद है. अम्माजी कहती हैं ठीक है, लेकिन याद रखना कि वो सिर्फ एक टोटका था. इस पर विभूति कहता है अम्मा तुम चिंता ना करो. तभी अंगूरी उनके पास आती है और कहती है कि मैने विभूति को हर जगह ढूंढा लेकिन वो नहीं मिले. इस पर तिवारी अंगूरी को बताते हैं कि विभूति जी एक भिखारी के हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. इस पर अंगूरी कहती है वो ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्य़ोंकि वो खुद ही बहुत डरपोक हैं.

वहीं रुसा अंगूरी को परेशान देखकर पूछती है क्या हुआ . अंगूरी बताती है कि विभूति जी ने एक भिखारी की हत्या कर दी है. इस पर रुसा कहती है मुझे नहीं लगता कि वो ऐसा करेगा. अंगूरी को दूर से देखते हुए अम्माजी और तिवारी आपस में बात करते हैं और तिवारी कहता है कि अब ये इस खबर को पूरे मोहल्ले में फैला देगी.


उधऱ विभूति को जेल में एक हफ्ता बीत जता है. विभूति हप्पू सिंह से कहता है कि आपने मुझे पिछले एक हफ्ते से फंसाया है, बिना किसी गलती के, इस शहर में निर्दोष लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. तभी तिवारी जी थाने में आते हैं और कहते हैं कि  मेरा मुवक्किल विभु सही है और मेरे पास सीसीटीवी फुटेज है जो यह साबित करता है कि विभूति जी निर्दोष हैं. हप्पू सीसीटीवी फुटेज देखता है और कहता है कि तुम सही हो, विभु आजाद है और वह अपना फोन मांगता है और चला जाता है. विभूति के जाते ही तिवारी और हप्पू एक दूसरे को हाई फाइव करते हैं.

इसके बाद विभूति टमाटर खरीदता है. वहीं सामने खड़े प्रेम, मास्टर और  गुप्ता उसे दोष देते हैं विभूति को कातिल कहकर उसका अपमान करते हैं.उधर सक्सेना के घर में बार पार्टी करते हुए तिवारी, टीलू, मलखान, हप्पू सभी जश्न मनाते हैं. तिवारी जी सभी को उनके हिस्से के पैसे देते हैं. पार्टी में मस्ती करते हुए तिवारी कहता है कि सिर्फ हप्पू सिंह ही मेरा दोस्त है और सक्सेना सब कुछ सुन रहा होता है. उधर विभूति सैलून जा रहा होता है तभी सक्सेना जी उसके पास आते है और सब कुछ बता देते हैं कि कैसे उन्हें फंसाया गया था और इसमें कौन-कौन शामिल था.

जब पति के साथ तस्वीरें शेयर करने पर अनीता भाभी को झेलनी पड़ गई थीं ट्रोलिंग, दिया था ऐसा करारा जवाब!

पिरामिड के सामने अंग्रेजी बीट पर हिना खान ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख थक नहीं रहे फैन्स

 

 

 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here