[ad_1]
रंगों का त्योहार कहे जाने वाले होली का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. रंगों के इस त्योहार में माहौल भी काफी रंगीन हो जाता है. देखा जाए तो इस त्योहार के जश्न का अपना एक अलग ही मजा है. ऐसे में अगर अगर बॉलीवुड गानों का जिक्र न हो तो होली और भी ज्यादा अधूरी लगती है.
बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखने को मिला कि होली बहुत ही ज्यादा धूमधाम से मनाई गई. लेकिन कई फिल्मों में ये भी देखने को मिला कि होली के त्योहार और इसकी धूमधाम के बाद अचानक नया ट्विस्ट आ गया. ऐसे में आइए जानते हैं होली की ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिसने होली को एक नया मोड़ दिया.
शोले
साल 1975 में आई फिल्म शोले में होली के दिन दिल खिल जाते हैं सॉन्ग में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बीच नोकझोंक भरा रोमांस देखने को मिला. फिल्म में ये गाना टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ. क्योंकि इसी गाने के अंत में गब्बर सिंह गांव वालों पर हमला कर जय-वीरू को बंधी बना लेता है. हालांकि जय-वीरू गब्बर की कैद से छूट कर आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि ठाकुर के हाथ नहीं है. उसी दौरान फिल्म में एक नया मोड़ आता है.
सिलसिला
अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म सिलसिला का सॉन्ग रंग बरसे भीगे चुनरवाली होली का मजा और भी दोगुना कर देता है. इस गानो में रेखा और अमिताभ बच्चन को जमकर होली खेलते हुए दिखाया गया. लेकिन गाने के बाद ट्विस्ट तब आया जब नशे में धुत अमिताभ और रेखा एक दूसरे के करीब आते हैं. ऐसे में एक बार फिर से दोनों का अतीत सबके सामने आ जाता है.
डर
जूही चावला, शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्म डर का गाना अंग से अंग लागाना आज भी होली में लोग सुनना काफी पसंद करते हैं. इस सॉन्ग में सनी देओल और जूही चावला समेत सब लोग होली खेल रहे होते हैं. वहीं शाहरुख खान की एंट्री गाने के अंत में होती है. चेहरे पर रंग लगाए शाहरुख खान जूही को गुलाल लागने के लिए एंट्री लेते हैं. यहीं से फिल्म की कहानी में एक नया मोड़ आ जाता है.
बागबान
अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान का गाना होली खेले रघुवीरा होली के त्योहार में चार चांद लगा देता है. लेकिन इस गाने के बाद फिल्म में एक अलग ही मोड़ देखने को मिलता है.
वक्त
अक्षय कुमार और प्रिंयका चोपड़ा की फिल्म वक्त का गाना लेट्स प्ले होली आज भी होली के पॉपुलर गानों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब इस गाने के अंत में प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलता है. ऐसे में अक्षय को उनकी जिम्मेदारी समझाने के लिए फिल्म में उनके पिता बने अमिताभ बच्चन घर से बेघर कर देते हैं.
जॉली एलएलबी 2
अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 में होली का त्योहार दिखाया गया है. इसी दौरान फिल्म की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आता है. इसी दौरान जॉली के पिता को पता चलता है कि उसके पास जो महिला मदद के लिए आई है उनका बेटा उसकी मदद नहीं कर रहा है बल्कि पैसे ऐंठ रहा है.
गब्बर- इज बैक
अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर में तेरी मेरी कहानी में होली का त्योहार दिखाया गया है. इस सॉन्ग में ही अक्षय और करीना होली खेलते हुए नजर आते हैं. करीना प्रग्नेंट होती हैं. हालांकि गाने में अचानक से मकान गिर जाता है, जिससे करीना की मौत हो जाती है. होली के सीन के बाद फिल्म में कई ट्विस्ट देखने को मिलते हैं.
ये भी पढ़ें:- बात-बात पर रिश्वत मांगने वाले हप्पू सिंह को भाबी जी घर पर हैं में काम करने के लिए मिलती है इतनी फीस!
ये भी पढ़ें:- उर्फी जावेद ने बताया कि कितना कठिन है उनसे प्यार करना! VIDEO शेयर कर खोला राज
[ad_2]
Source link