Home मनोरंजन यादों में लता: जब ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी ने नगमों से बयां किया दर्द, लता मंगेशकर बनीं आवाज़

यादों में लता: जब ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी ने नगमों से बयां किया दर्द, लता मंगेशकर बनीं आवाज़

0
यादों में लता: जब ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी ने नगमों से बयां किया दर्द, लता मंगेशकर बनीं आवाज़

[ad_1]

Meena Kumari Song Sung by Lata Mangeshkar: मीना कुमारी (Meena Kumari) को बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन (Bollywood Tragedy Queen) कहा जाता है. कहते हैं इनके आंसुओं में भी जादू था…जब जब इनके आंसू बहते फिल्में हिट हो जाती थीं. इनकी आवाज़, इनकी आंखों में जो दर्द था वो कभी कभी दिल से होते हुए जुबां से भी  बय़ां होता और तब इनकी आवाज़ बनतीं लता मंगेशकर. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने मीना कुमारी के कई गानों में आवाज़ दी. वो सभी गाने जबरदस्त हिट हुए और आज भी जब दिल जख्मी हों….टूटा हो तो मीना कुमारी के वो गाने (Meena Kumari Song) खुद ब खुद जुबां पर आ जाते हैं.  

मीना कुमारी के बेहतरीन नगमें (Meena Kumari Superhit Song) हमेशा ही दिल और रूह को सुकून पहुंचाते हैं और खासतौर से वो जिनमें आवाज हो लता मंगेशकर की. चलिए सुनाते हैं मीना कुमार के वो बेहतरीन गाने जो लता मंगेशकर ने गाए.

अजीब दास्तां है ये –  प्यार की बात हो तो आज भी ये गाना सदाबहार है. प्यार को ना कोई तब समझ पाया था और ना आज समझ पाया है. और ये गाना इस बात को बखूबी समझाता है. बेहद खूबसूरत ये गाना दिल अपना और प्रीत पराई फिल्म का है. जिसमें राज कुमार और मीना कुमारी थे. 

मौसम है आशिकाना – पाकीज़ा फिल्म मीना कुमारी का सबसे बेहतरीन फिल्मो में गिनी जाती रही है. जिसमें उनकी खूबसूरती, उनकी अदाकारी और भी खुलकर सामने आई. इस फिल्म के हर गाने ने ही दिलों को छूआ. लेकिन ये गाना सबसे ज्यादा पसंद किया गया. 

थारे रहियो ओ बांके लाल – खूबसूरती से बनी पाकीज़ा फिल्म का ये भी एक खूबसूरत नगमा है जिसमें लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ देकर इसे और भी खूबसूरत बना दिया. पाकीज़ा फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी और हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में इसकी गिनती होती है.  

रुक जा रात ठहर जा रे चंदा – फिल्म दिल एक मंदिर का ये गाना लता मंगेशकर के सबसे सुंदर गानों में से एक है. जो मीना कुमारी और राज कुमार पर फिल्माया गया था. 

इन्हीं लोगों ने – लता मंगेशकर की आवाज़ मीना कुमारी पर फिट बैठती थी इसलिए पाकीज़ा फिल्म के ज्यादातर गाने लता मंगेशकर ने ही गाए. इन्ही लोगों ने गाना भी पाकीज़ा फिल्म का हिट गाना है. लता मंगेशकर के गानों का जिक्र हो तो इस गाने का जिक्र जरूर होता है.  

ये भी पढ़ेंः Raj Kapoor करवाना चाहते थे Dilip Kumar की एक लड़की से दोस्ती, जानें क्या थी वजह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here