Home मनोरंजन मुंबई में 35 करोड़ के बंगले से लेकर खंडाला में फार्महाउस तक, फरहान अख्तर के पास हैं महंगी चीजें!

मुंबई में 35 करोड़ के बंगले से लेकर खंडाला में फार्महाउस तक, फरहान अख्तर के पास हैं महंगी चीजें!

0
मुंबई में 35 करोड़ के बंगले से लेकर खंडाला में फार्महाउस तक, फरहान अख्तर के पास हैं महंगी चीजें!

[ad_1]

एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हाल ही में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ शादी करके चर्चाओं में आए हैं. फरहान और शिबानी की शादी में बेहद क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही हैं. इस बीच आज हम आपको बताने वाले हैं एक्टर फरहान अख्तर के पास मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में है.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है एक्टर का मुंबई की पॉश लोकेशन बांद्रा स्थित बंगला. खबरों की मानें तो फरहान का यह आशियाना शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बंगले ‘मन्नत’ के करीब मौजूद है.


 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहान अख्तर ने यह प्रॉपर्टी साल 2009 में खरीदी थी. 10 हजार स्क्वायर फीट में फैली इस प्रॉपर्टी की कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस लिस्ट में अगला नंबर आता है फरहान अख्तर के खंडाला स्थित फार्म हाउस का जिसका नाम ‘सुकून’ है. आपको बता दें कि खंडाला स्थित यह लग्जरी फार्महाउस अख्तर फैमिली के नाम है. इस फार्महाउस में ही जोया और फरहान अख्तर की शादी हुई है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फार्म हाउस की कीमत करोड़ों रुपये में है. 


 
यही नहीं, फरहान अख्तर के पास एक से बढ़कर लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन भी है. एक्टर के पास मौजूद गाड़ियों में पोर्शे की केमैन शामिल है. खबरों की मानें तो इस कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं, फरहान के पास मौजूद अन्य गाड़ियों में लैंड रोवर, मर्सिडीज बेंज एमएल 350 सीडीआई और मर्सिडीज 350 डी शामिल है.

Malaika Arora Career: जब भड़क कर मलाइका अरोड़ा ने कहा था, ‘मुझे Salman Khan ने नहीं बनाया, सेल्फ मेड हूं’

Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here