Home मनोरंजन मां शेरावाली का रूप धारण किए फोटो में दिख रही ये बच्ची है बॉलीवुड की दिलबर गर्ल, पहचाना क्या?

मां शेरावाली का रूप धारण किए फोटो में दिख रही ये बच्ची है बॉलीवुड की दिलबर गर्ल, पहचाना क्या?

0
मां शेरावाली का रूप धारण किए फोटो में दिख रही ये बच्ची है बॉलीवुड की दिलबर गर्ल, पहचाना क्या?

[ad_1]

Guess The Celeb Name: बचपन की फोटो में मां शेरावाली का रूप धारण किए फोटो में दिख रही ये बच्ची बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी अदाकारा बन चुकी हैं. अपने डांस मूव्स के साथ सबको दीवाना बनाने वाली इस हसीना की पर्सनैलिटी इस फोटो से बिल्कुल मेल नहीं खाती. हुस्न की मल्लिका, दिलों की जान अपने एक लटके और झटके से ये हसीना ले लेती है लाखों दिलों की जान.

 

वैसे इस हसीना को इंडस्ट्री में ज्यादा वक्त तो नहीं हुआ लेकिन इनकी पॉपुलैरिटी किसी से कम भी नहीं है. हर दूसरी फिल्म में इस हसीना का डांस नंबर देखने को मिलता है. अगर इनके डांस की एक झलक भी फिल्म में ना दिखे तो फिल्म फीकी सी लगती है. अगर आप इतने सारे हिंट्स के बाद भी इस हसीना को ना पहचान पाए हों तो यहां जानिए दिलबर गर्ल (Dillbar Girl) का नाम.

 

आधे से ज्यादा लोग इस हसीना का नाम जान ही गए होंगे, लेकिन जो अभी भी ना पहचान पाए हो उनके लिए बता दें कि मां शेरावाली का रूप धारण किए फोटो में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) हैं. अगर यकीन नहीं होता तो यकीन कर लीजिए क्योंकि यह सादगी भरा, मां का रूप धारण किए खड़ी बच्ची की ये फोटो नोरा फतेही की बचपन की तस्वीर है. जो इस तस्वीर को पहचान पा रहा है वह भी यह तस्वीर को देख शॉक्ड रह गया है. नोरा फतेही हमेशा से कहती आई है, एक कि वह दिल से हिंदुस्तानी है और यह तस्वीर इस बात की गवाही भी देती है.

 


 

सोशल मीडिया पर नोरा फतेही की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. नोरा अक्सर अपनी हॉट और सिजलिंग तस्वीरें फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नोरा के 38 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नोरा की हॉट तस्वीरें देखने के लिए फैंस टकटकी लगाए वेट करते रहते हैं. पिछले दिनों नोरा का इंस्टा अकाउंट एकदम से डिएक्टिवेट हो गया था. बाद में पता चला था कि इसके पीछे की वजह हैकिंग है. कोई नोरा का अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इंस्टाग्राम की मदद से नोरा का अकाउंट फिर एक्टिवेट हो गया.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here