Home मनोरंजन मशहूर टीवी और फिल्म अभिनेत्री मंजू सिंह का निधन, फिल्म ‘गोलमाल’ में निभाया था अहम किरदार

मशहूर टीवी और फिल्म अभिनेत्री मंजू सिंह का निधन, फिल्म ‘गोलमाल’ में निभाया था अहम किरदार

0
मशहूर टीवी और फिल्म अभिनेत्री मंजू सिंह का निधन, फिल्म ‘गोलमाल’ में निभाया था अहम किरदार

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">टेलीविजन जगत की दिग्गज अदाकार मंजू सिंह का बीमारी के बाद 73 साल की उम्र में निधन हो गया. शनिवार को ये जानकारी उनके परिवार की ओर से दी गई. परिवार की तरफ से कहा गया कि गुरुवार को मुंबई में उनका निधन हो गया. मंजू सिंह के निधन से गीतकार, अभिनेता और निर्देशक स्वानंद किरककिरे दुखी हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">स्वानंद किरककि ने ट्विटर पर मंजू सिंह की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "मंजू सिंह जी नहीं रही! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थी दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने! उन्होंने DD के लिए कई नायब शोज़ एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे. &nbsp;हृषिकेश मुखर्जी की फ़िल्म गोलमाल की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है.. अलविदा!"</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">मंजू सिंह जी नहीं रही ! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थी दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने ! उन्होंने DD के लिए कई नायब शोज़ एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे . हृषिकेश मुखर्जी की फ़िल्म गोलमाल की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है .. अलविदा ! <a href="https://t.co/aKFvMJeFYF">pic.twitter.com/aKFvMJeFYF</a></p>
&mdash; Swanand Kirkire (@swanandkirkire) <a href="https://twitter.com/swanandkirkire/status/1514948408347611138?ref_src=twsrc%5Etfw">April 15, 2022</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">परिवार ने मीडिया को बताया, "हम गंभीर दुख के साथ आपको सूचित कर रहे हैं कि मंजू सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने एक सुंदर और प्रेरक जीवन जिया. उनके ‘मंजू दीदी’ से ‘मंजू नानी’ तक के सफर के लिए याद किया जाएगा."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसा रहा करियर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, मंजू सिंह ने 1980 के दशक के शुरूआती दिनों में छोटे पर्दे पर पहला प्रायोजित कार्यक्रम ‘शो थीम’ के साथ शुरूआत की. इसके बाद में उन्होंने रंगीन प्रसारण के प्रारंभिक युग में दूरदर्शन के लिए धारावाहिकों, बच्चों के शो, आध्यात्मिक से सक्रियता और अन्य सार्थक विषयों से लेकर कई यादगार टेलीविजन कार्यक्रमों को प्रोड्यूस किया.</p>
<p style="text-align: justify;">उनमें से कुछ में ‘एक कहानी’, ‘स्वराज’, ‘अधिकार’ शामिल थे और बच्चों के शो ‘खेल खिलाड़ी’ की एंकरिंग की, जो उस समय सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक था. मंजू सिंह ने साल 1979 में आई फिल्म गोलमाल में अभिनेता अमोल पालेकर की छोटी बहन ‘रत्ना’ का किरदार निभाया था. इसके अलावा भी उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="रणबीर ने शादी में पहनी थी अपने पिता ऋषि कपूर की घड़ी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप!" href="https://www.abplive.com/entertainment/ranbir-kapoor-wears-father-rishi-kapoor-watch-on-wedding-day-2103399" target="_blank" rel="noopener">रणबीर ने शादी में पहनी थी अपने पिता ऋषि कपूर की घड़ी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप!</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="रिसेप्शन नहीं, रणबीर-आलिया शादी के बाद अपने घर में देने वाले हैं शानदार पार्टी, इस दिन होगा जश्न" href="https://www.abplive.com/entertainment/ranbir-kapoor-and-alia-bhatt-to-host-an-intimate-get-together-tomorrow-at-vastu-2103393" target="_blank" rel="noopener">रिसेप्शन नहीं, रणबीर-आलिया शादी के बाद अपने घर में देने वाले हैं शानदार पार्टी, इस दिन होगा जश्न</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here