Home मनोरंजन मलाइका अरोड़ा ने सुनाई एक्सीडेंट की कहानी, बोलीं- उस भयानक रात मेरे चारों ओर खून ही खून था

मलाइका अरोड़ा ने सुनाई एक्सीडेंट की कहानी, बोलीं- उस भयानक रात मेरे चारों ओर खून ही खून था

0
मलाइका अरोड़ा ने सुनाई एक्सीडेंट की कहानी, बोलीं- उस भयानक रात मेरे चारों ओर खून ही खून था

[ad_1]

Malaika Arora: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हाल ही में एक एक्सीडेंट के चलते सुर्ख़ियों में आई थीं. पिछले महीने यानी 02 अप्रैल को पुणे से लौटते समय एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका को माइनर चोट आई थी लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें एहतियात बरतते हुए 2 हफ़्तों के कम्प्लीट बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी थी. बहरहाल, इस एक्सीडेंट के बाद मलाइका के माथे पर चोट के निशान आज भी साफ़ देखे जा सकते हैं. इस बीच मलाइका ने एक्सीडेंट से जुड़े अपने अनुभव हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शेयर किए हैं. मलाइका ने कहा है कि इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें यह बात समझ आ गई थी कि लाइफ बहुत क्षणिक होती है. 
 
मलाइका कहती हैं कि, ‘मुझे आज भी वो भयानक रात याद आती है जब मेरे चारों ओर खून ही खून था. एक्सीडेंट के बाद मैं दो ही बातों के लिए प्रेयर कर रही थी. पहली ये कि उस रात मैं मरना नहीं चाहती थी और दूसरी ये कि मेरी आंखों की रोशनी ना चली जाए. एक्सीडेंट के बाद वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मैं लगातार अपनी मां और बेटे अरहान को याद कर रही थी. मैं लगातार यही बोल रही थी कि मुझे सोमवार को सेट्स पर वापस जाना है. यह एक्सीडेंट शनिवार की रात हुआ था. हालांकि, मैं मंडे तो नहीं लेकिन 15 दिनों बाद शूटिंग पर वापसी कर सकी थी’.  

मलाइका ने इस दौरान अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को लेकर भी बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि अर्जुन कपूर से उन्हें कॉन्फिडेंस मिलता है. आपको बता दें कि अर्जुन से पहले मलाइका की लाइफ में एक्टर अरबाज़ खान थे.

अरबाज़ और मलाइका की शादी साल 1998 में हुई थी. इस शादी से मलाइका के घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 19 साल बाद 2017 में सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज़ ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था.

ये भी पढ़ें:- अब OTT प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाएगी KGF 2, मेकर्स ने इतने करोड़ों की डील के बाद बेचे राइट्स

ये भी पढ़ें:- Palak Tiwari Trolling: दुबलेपन पर ट्रोल करने वालों को श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने दिया करारा जवाब, कही ये बात

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here