Home मनोरंजन बेटे को पहला अवॉर्ड मिलने पर शर्मिला टैगोर ने कही थी ये बात, आज तक नहीं भूले होंगे सैफ अली खान

बेटे को पहला अवॉर्ड मिलने पर शर्मिला टैगोर ने कही थी ये बात, आज तक नहीं भूले होंगे सैफ अली खान

0
बेटे को पहला अवॉर्ड मिलने पर शर्मिला टैगोर ने कही थी ये बात, आज तक नहीं भूले होंगे सैफ अली खान

[ad_1]

Saif Ali Khan Throwback Video: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में की थी. फिल्म का नाम था बेखुदी (Bekhudi). फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी हो चुकी थी लेकिन फिर ना जाने क्यों सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इससे सैफ हताश तो जरूर हुए लेकिन निराश नहीं. उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी और अगले ही साल उन्हें तीन तीन फिल्में ऑफर हो गईं. आशिक आवारा, पहचान और परंपरा. ये तीनों ही फिल्में 1993 में रिलीज हुई और इनमें से आशिक आवारा में लोगों को सैफ की एक्टिंग इतनी भाई की इस फिल्म के लिए अभिनेता को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. 

ऐश्वर्या राय ने दिया था अवॉर्ड
1994 में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड में सैफ अली खान को ये अवॉर्ड खुद विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने दिया था. इस शो को होस्ट कर रही थीं पद्मिनी कोल्हापुरे. जब सैफ अली खान इस अवॉर्ड को लेने स्टेज पर पहुंचे तो पद्मिनी कोल्हापुरे ने उन्हें वहीं रोक लिया था और इस खास पल के लिए सैफ की मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को स्टेज पर आमंत्रित किया था. शर्मिला स्टेज पर आईं और उन्होंने अपने बेटे के लिए जो कहा वो शायद आज भी सैफ नहीं भूले होंगे. शर्मिला ने ज्यादा बात ना करते हुए बस बेटे सैफ की कामयाबी पर खुशी और गर्व महसूस किया. उस वक्त उन्होंने ये भी कहा था कि अगर वो ज्यादा देर तक यहां रुकीं तो रो देंगीं.


डेब्यू से पहले कर ली थी शादी
1991 में जब सैफ अली खान बेखुदी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उसी वक्त उनकी मुलाकात टॉप एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी. कुछ ही महीनों की मुलाकात मे वो एक दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए और दोनों ने पटौदी परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली. हालांकि बाद में उनकी शादी को सभी ने स्वीकार कर लिया. लेकिन उस वक्त तक सैफ का करियर शुरू भी नहीं हुआ था. अमृता से शादी के बाद सैफ के करियर ने ना केवल रफ्तार पकड़ी बल्कि वो आगे ही आगे बढ़ते गए.

ये भी पढ़ेंः Andaaz Apna Apna: एक ऐसी फिल्म जिसके कलाकारों के आपसी झगड़े ने डायरेक्टर को दिखा दिए दिन में तारे, 3 साल में जाकर पूरी हुई थी फिल्म 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here