Home मनोरंजन बिना किसी ऑडिशन के ऐसे हुई थी अमित भट्ट की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एंट्री

बिना किसी ऑडिशन के ऐसे हुई थी अमित भट्ट की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एंट्री

0
बिना किसी ऑडिशन के ऐसे हुई थी अमित भट्ट की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एंट्री

[ad_1]

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) जैसे किरदार शामिल हैं.

आज हम आपको इस टीवी सीरियल में बापूजी का रोल निभा रहे अमित भट्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. अमित हिंदी और गुजराती इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बापूजी के किरदार में नज़र आने वाले अमित भट्ट असल लाइफ में ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी से छोटे हैं. जी हां, अमित भट्ट की उम्र जहां 49 साल के करीब है वहीं दिलीप जोशी 53 साल के हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बापूजी का रोल पहले दिलीप जोशी को ही ऑफर किया जा रहा था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.ऐसे में  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने उन्हें जेठालाल का किरदार ऑफर किया था. ख़बरों की मानें तो ऐसे में बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर की तलाश शुरू हुई. 


 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स को दिलीप जोशी ने ही अमित भट्ट का नाम बापूजी के किरदार के लिए सुझाया था. कहते हैं इसके बाद बिना किसी ऑडिशन के अमित भट्ट की कास्टिंग हो गई थी. बताते चलें कि आज जेठालाल और बापूजी की यही जोड़ी दर्शकों की हॉट फेवरेट है.

मैं हेमा मालिनी की जगह होती तो ऐसा कभी नहीं करती, धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर ऐसे छलका था पहली पत्नी प्रकाश कौर का दर्द!

यदि उस दिन सही समय पर नहीं पहुंचते धर्मेन्द्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here