[ad_1]
Saba Pataudi Shares Throwback Photo: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 4 बच्चों के पिता हैं और चारों बच्चों को अलग अलग टाइम दे पाना इतना भी आसान नहीं. लेकिन पिता का ये फर्ज सैफ बखूबी निभाते हैं. दूसरी शादी के बाद भी एक्टर अपने पिता होने की जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटे. ऐसे में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की बचपन की तस्वीरें फैंस को देखना खूब पसंद है. फैंस की इन सभी ख्वाहिशों को पूरा करती हैं सैफ की बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi). सबा अक्सर परिवार के सदस्यों की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम (Saba Pataudi Instagram) पर शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते है.
हाल ही में सबा ने इब्राहिम की बचपन (Ibrahim Ali Khan childhoood photo) की तस्वीर अपने इंस्टा पर शेयर की है. जिसमे नन्हें इब्राहिम अपने अब्बा की गोदी में नजर आ रहे हैं. इब्राहिम बचपन से काफी शैतान रहे हैं. और इनका ये नटखट अंदाज इस तस्वीर में देखने को मिल रहा है, फैंस इनकी इन तस्वीर पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर रहें हैं. सबा ने इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – बाप -बेटे…कुछ रिश्ते हमेशा के लिए बने रहते हैं.
सबा की शेयर की गई तस्वीर में ये सैफ के चेहरे पर पिंक कलर का पेंट जैसा कुछ लगा नजर आ रहा है. तो वहीं छोटे छोटे बालों में इब्राहिम भी काफी क्यूट लग रहें हैं. बाप बेटे की इस बॉन्डिंग को देख फैंस काफी खुश हैं. सबा ने इससे पहले भी कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें पटौदी खानदान का कोई न कोई शख्स नजर आ ही जाता है. इब्राहिम की ये बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. इब्राहिम के फैंस को सबा ने खूबसूरत सा तोहफा देकर उनकी खुशियों को बड़ा दिया है.
[ad_2]
Source link