Home मनोरंजन बचपन में पेरेंट्स के तलाक का दर्द झेल चुकी हैं मलाइका अरोड़ा, बोलीं- मेरी लाइफ कभी आसान नहीं रही

बचपन में पेरेंट्स के तलाक का दर्द झेल चुकी हैं मलाइका अरोड़ा, बोलीं- मेरी लाइफ कभी आसान नहीं रही

0
बचपन में पेरेंट्स के तलाक का दर्द झेल चुकी हैं मलाइका अरोड़ा, बोलीं- मेरी लाइफ कभी आसान नहीं रही

[ad_1]

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. 2017 में वह अरबाज़ खान को तलाक देने के चलते सुर्खियों में आई थीं. दोनों की 19 साल पुरानी शादी टूट गई थी. इसके बाद मलाइका को बेटे अरहान की कस्टडी मिली और अब वह 19 साल के बेटे की सिंगल मदर बनकर उसकी अकेले परवरिश कर रही हैं. मलाइका की लाइफ कभी आसान नहीं रही है और वह बचपन में खुद अपने पेरेंट्स के तलाक को देख चुकी हैं.

एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुद इस बात का जिक्र किया है और कहा, मेरा बचपन बेहतरीन था लेकिन ये आसान नहीं था. इसके लिए उतार-चढ़ाव भरा शब्द ठीक रहेगा लेकिन मुश्किल दौर ही आपको ज़िंदगी का जरूरी सबक भी सिखाता है. 11 साल की उम्र में पेरेंट्स के सेपरेशन ने मुझे अपनी मां को नए और यूनिक चश्मे से देखने की राहें खोल दीं. मैंने उन्हें खूब काम करते हुए देखा और उनसे वर्क एथिक सीखा और ये भी सीखा कि ज़िंदगी में कितनी भी मुश्किलें आएं, सुबह सबकुछ भूलकर कैसे उठा जाता है और इंडिपेंडेंट कैसे रहा जाता है.

लाइफ में बहुत ही जल्दी मुझे ये सीख मिल गईं जो कि आगे मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत काम आईं. मैं बिलकुल इंडिपेंडेंट हूं. मैं अपनी आज़ादी की किदर करती हूं और अपनी ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीती हूं. जीवन में मेरे आसपास कुछ भी चल रहा हो लेकिन ये फंडामेंटल बातें जो मैंने शुरुआती दौर में सीखीं, उन्होंने मुझे आज तक होल्ड करके रखा हुआ है.

आपको बता दें कि इन दिनों मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों तकरीबन चार साल से रिलेशनशिप में हैं.  

Junior NTR Birthday: जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में खर्च किए थे 100 करोड़, पत्नी की साड़ी की कीमत भी कर देगी हैरान!

Kartik Sara Affair: सारा अली खान से अफेयर की खबरों पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, खुद कह दी इतनी बड़ी बात!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here