Home मनोरंजन पुष्पा में हुई इन पांच गलतियों को आपने पकड़ा क्या? मेन सीन में ही मेकर्स कर बैठे इतनी बड़ी गलती

पुष्पा में हुई इन पांच गलतियों को आपने पकड़ा क्या? मेन सीन में ही मेकर्स कर बैठे इतनी बड़ी गलती

0
पुष्पा में हुई इन पांच गलतियों को आपने पकड़ा क्या? मेन सीन में ही मेकर्स कर बैठे इतनी बड़ी गलती

[ad_1]

Film Pushpa 5 Big Mistake: पुष्पा: द राइज (Pushpa The Rise) इन दिनों ताबड़तोड़ कमाई कर साउथ सिनेमा (South Cinema) के सभी रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अभी भी फिल्म ट्रेंडिंग में चल रही है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से लेकर फिल्म के हर एक कलाकार की खूब तारीफें हो रही हैं. इस फिल्म के डायलॉग से लेकर हर एक गाने की धुन पर फैंस दीवाने हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच फिल्म बनाते-बनाते मेकर्स ऐसी गलती कर बैठे (Pushpa Film Mistakes) जिसे आज हम आपको इस रिपोर्ट में दिखाएंगे. इस रिपोर्ट में देखिए जिन सीन्स पर आप तालियां बजा रहे थे मेकर्स  उन्हीं सीन्स में कर बैठे इतनी बड़ी मिस्टेक.

1. सबसे पहली मिस्टेक तो पुष्पा के जिगरी यार से ही हो बैठी. जिस केशव को वैन का गेट खोलना नहीं आ रहा था वो अगले ही दिन रेड वैन को हवाईजहाज की तरह उड़ा रहा था. हुई ना इस कॉन्सेप्ट में मेकर्स से मिस्टेक.

2. चलिए अब बात करते है फिल्म की अगली गलती की. इस फिल्म में रात का सीन दिखाया गया है. लेकिन रात के अंधेरे में निकलने वाले लोगों के पीछे ये धूप कहां से नजर आ रही है. अल्लू के खड़े-खड़े फिल्म में रात से दिन दिखा दिया गया.

3. अगली गलती हुई फिल्म के उस सीन में जब अल्लू अर्जुन अपनी जेब में पैसे रखते हैं और वो नोट बाहर निकला हुआ नजर आता है लेकिन कैमरा के दूसरे एंगल से सीन पर नजर डाले तो उनके पैसे जेब के अंदर नजर आते हैं.

4. पुष्पा के बचपन वाले सीन्स पर नजर डालें तो बचपन के एक सीन में पुष्पा की मां उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ रही है और इस फिल्म में पहले तो साइकिल वाला नजर आता है लेकिन अगले ही सीन में अचानक साइकिल वाला गायब हो जाता है.

5. पुलिस ऑफिसर को दी गई रिश्वत के पैसों को फिल्म में कई बार गिना गया. पर सीन में नजर आ रहे नोट असली थे या नकली ये हम आपको दिखाते हैं. इस सीन में एक हजार के पुराने नोट नजर आ रहे हैं, जिन्हें सरकार ने बैन कर दिया था. लेकिन ध्यान से देखें तो हजार रुपये के पुराने नोट पर नीचे एक नंबर है जबकि पुराने हजार के नोटों पर उस जगह कोई नंबर नहीं होता था.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 13 साल से लगातार ‘बापू जी’ का किरदार निभा रहे Amit Bhatt, इतने समय में खुद मेकअप करके हो जाते हैं तैयार!

Samantha Naga Chaitanya Divorce: Nagarjuna को झूठी रिपोर्ट पर आया गुस्सा, बोले- नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर नहीं दिया है कोई बयान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here