[ad_1]
RRR Trailer Review: इन दिनों कई फिल्में हैं जो रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अपनी कास्ट, अपनी कहानी और अपने बजट को लेकर इन फिल्मों का बोलबाला है. उन्हीं में शामिल है आरआरआर (RRR). जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), राम चरण (Ram Charan), अजय देवगन (Ajay devgan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 2 सालों से चर्चा में बनी है और अब जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज भी हो जाएगी. लेकिन आखिर फिल्म में ऐसा है क्या जिसे रिलीज होने से पहले ही फैंस इसके दीवाने हुए जा रहे हैं.
दिसंबर में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और अगर किसी फिल्म के बारे में जानना हो तो ट्रेलर उस खिड़की की तरह है जिसमें से झांककर कमरे का मुआयना किया जा सकता है. अगर आरआरआर के ट्रेलर से झांककर देखें तो काफी कुछ मसाला नजर आता है. हिंदी सिनेमा के अनेकों अनूठे रंग है इसमे जो किसी भी फिल्म को दिलचस्प बनाने के लिए काफी होते हैं. खासतौर से आज के दौर में. फिल्म दोस्ती की कहानी है फिल्म में देशभक्ति का जज्बा है तो फिल्म में धोखे के खिलाफ विद्रोह भी है.
तीर – धनुषों से होगा बंदूकों का सामना
आरआरआर फिल्म के ट्रेलर (RRR Movie Trailer) से साफ है कि ये फिल्म राम चरण और जूनियर एनटीआर (JR. NTR) की दोस्ती और नफरत के आजू बाजू ही घूमती हैं वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgan) फिल्म में कितनी देर की और कैसी भूमिकी निभाएंगे ये फिलहाल साफ नहीं. लेकिन ये साफ है कि तीर धनुषों से होगा अंग्रेजी बंदूकों का सामना. क्योंकि फिल्म अंग्रेजी शासन काल के सत्य घटनाक्रम पर आधारित है.
फिल्म में दो क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को दिखाया जाएगा. जो अंग्रेजी हुकूमत और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ थे. अब जाहिर सी बात है विद्रोह होगा तो होगा भरपूर एक्शन और आरआरआर (RRR) में एक्शन की कोई कमी नहीं. अगर आप एक्शन के शौकीन है तो ये फिल्म पूरी तरह से आपके लिए है.
बाहुबली से हो रही है फिल्म की तुलना
बाहुबली (Baahubali) और आरआरआर (RRR) दोनों ही फिल्मों का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है लिहाजा दोनों की फिल्मों की तुलना होना लाजिमी है लेकिन दोनों ही फिल्मों की कहानी बिल्कुल अलग है. बाहुबली जहां परिवार की अंदरूनी राजनीति पर आधारित फिल्म थी तो वहीं आरआरआर दो क्रांतिकारियों के योगदान को दिखाती है. जिन्होंने आजादी के लिए विद्रोह किया. फिल्म 25 मार्च को रिलीज होने जा रही है और इस तारीख का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
[ad_2]
Source link