Home मनोरंजन जब Kashmera Shah ने कह दिया था “कौन है सुनीता”, गुस्से से तमतमा गई थीं गोविंदा की पत्नी

जब Kashmera Shah ने कह दिया था “कौन है सुनीता”, गुस्से से तमतमा गई थीं गोविंदा की पत्नी

0
जब Kashmera Shah ने कह दिया था “कौन है सुनीता”, गुस्से से तमतमा गई थीं गोविंदा की पत्नी

[ad_1]

Krushna Abhishek and Govinda Fight Reason: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda)…एक वक्त था जब मामा भांजे के बीच प्यार के चर्चे खूब होते थे लेकिन कुछ सालों से ग्रहों की चाल ऐसी बदली कि मामा भांजे का ये रिश्ता नाजुक दौर से गुजर रहा है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप खूब हुए, निशाना साधा गया और अब आलम ये है कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे से दूरी बनाकर रखना तय किया है. बोलना तो दूर दोनों ही परिवार एक दूसरे के सामने आने से भी बच रहे हैं. लेकिन पुराने किस्से रह रहकर जिंदा हो जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा है जब कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने मामी सास को पहचानने से ही इंकार कर दिया था और फिर जो हुआ वो सभी जानते हैं. 

जब ये विवाद हुआ तो दोनों ही परिवारों के बीच काफी कुछ हुआ. हालांकि गोविंदा और कृष्णा ने इस पर हमेशा ही चुप्पी साधे रखी. पर जितना ये चुप रहे उतना ही बोलीं घर की बहुएं. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) दोनों ने जुबानी जंग खूब लड़ी. वहीं एक बात सुनीता ने सीधा कृष्णा पर ही वार किया. उन्होंने ये तक कह दिया कि कृष्णा का टैलेंट केवल अपने मामा का नाम लेने तक ही सीमित है. जिसके बाद जब कश्मीरा शाह से इस बारे में सवाल किया गया तो कश्मीरा ने साफ साफ कह दिया था – “सुनीता कौन है”

भड़क गई थीं गोविंदा की पत्नी
वहीं जब ये बात गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को पता चली तो वो काफी नाराज हुई थी. और इस कारण परिवार के बीच दूरियां और भी बढ़ गईं. अब दोनों परिवारों की बोलचाल पूरी तरह से बंद है. हालांकि कृष्णा कई बार हालात ठीक होने की उम्मीद जताते नजर आते हैं. लेकिन ये कब होगा ये भविष्य के गर्त में ही छिपा है.   

ये भी पढेंः Sunny Deol की इस एक्ट्रेस ने स्कूल के दिनों में जीता मिस इंडिया का खिताब, फिर किया फिल्मों में काम, जानें कैसे हुई फिल्मों में एंट्री

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here