[ad_1]
Kangana Ranaut Debut Story: बॉलीवुड की दबंग, बिंदास, निडर, हाजिरजवाब एक्ट्रेस की बात हो तो शायद हर कोई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम ही लेगा. पिछले कुछ सालों में उनकी पर्सनेलिटी जिस तरह से उभर कर सामने आई है उससे कंगना को एक अलग पहचान मिली. कंगना आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक से बढ़कर एक फिल्म और फिर उन फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड. फिल्म को लेकर सर्वोच्च सम्मान जीतना अब कंगना की आदत सी बन गई. आज किस्मत कनेक्शन में हम कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ही बात करेंगे. आखिर वो कौन सा लम्हा था जब चमकी थी इस पहाड़ी सुंदरी की किस्मत. चलिए बताते हैं आपको.
गैंगस्टर थी डेब्यू फिल्म (Kangana Ranaut Gangster)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के करियर की बात करें तो उनकी डेब्यू मूवी थी गैंगस्टर (Gangster). साल 2006 में आई ये फिल्म कंगना के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म थी. जिसने इंडस्ट्री को ऐसा सितारा दिया जो 16 सालों से चमक रहा है. फिल्म में इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा लीड रोल में थे. ये एक रोमाटिंक जोनर की क्राइम ड्रामा फिल्म थी जिसमें शाइनी आहूजा ने गैंगस्टर का किरदार प्ले किया था. फिल्म की कहानी और इसके कलाकार की एक्टिंग हर किसी को खूब भाई थी नतीजा फिल्म जबरदस्त हिट रही. लेकिन मनाली की रहने वाली कंगना को आखिर ये फिल्म मिली कैसे. यकीन मानिए कंगना की किस्मत का कनेक्शन ही था जो वो बॉलीवुड से जुड़ गईं.
कॉफी पीते पीते खुली किस्मत
तो हुआ ये था कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) उस वक्त मुंबई में थीं और मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ी थीं. उस वक्त निर्देशक अनुराग बसु फिल्म गैंगस्टर पर ही काम कर रहे थे. वो एक रेस्ट्रोरेंट पहुंचे थे जहां कंगना पहले से ही मौजूद थीं और कॉफी पी रही थीं. कंगना को देखकर अनुराग बसु को उनमें कुछ बात लगी. लिहाजा एक वेटर के जरिए अनुराग बसु (Anurag Basu) ने एक कागज कंगना के पास भेजा जिस पर लिखा था कि क्या वो एक्टिंग में दिलचस्पी रखती हैं. बस यहीं से ये कहानी शुरू हुई और देखते ही देखते कंगना को रोल ऑफर हो गया.
कंगना की हुई फिल्म से छुटटी
जब अनुराग बसु ने कंगना की फोटो फिल्म के निर्माता महेश भट्ट को दिखाई तो उन्हें लगा कि शायद ये लड़की इस रोल के लिए ठीक नहीं क्योंकि कंगना की उम्र उस वक्त उस रोल के मुताबिक काफी छोटी थी. लिहाजा उनका पत्ता इस रोल से काट दिया गया और चित्रांगदा सेन को फिल्म में साइन कर लिया गया. लेकिन जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो चित्रांगदा ने मेकर्स का फोन ही नहीं उठाया लिहाजा अनुराग बसु ने फिर से कंगना रनौत को अप्रोच किया और जो कंगना के नसीब में था वो उन्हें मिल गया. और आज कंगना लाखों दिलों की धड़कन हैं.
ये भी पढ़ेंः Badhaai Do के ट्रेलर के बाद हुआ खुलासा, इस दिन आएगी Rajkummar Rao और Bhumi Pednekar की ‘बधाई दो’
[ad_2]
Source link