[ad_1]
Irrfan Khan Career Facts: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता इरफान खान को दुनिया को अलविदा कहे दो साल हो गए. 29 अप्रैल, 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से उनका निधन हो गया था. इरफान ने तकरीबन दो साल तक कैंसर से जंग लड़ी लेकिन हार गए. 54 साल की उम्र में उनका यूं चले जाना उनके फैन्स को ज़िंदगी भर का गम दे गया लेकिन इरफान सभी की यादों में ज़िंदा हैं. आइए नज़र डालते हैं उनकी ज़िंदगी के कुछ दिलचस्प किस्सों पर…
इरफान खान की पहली फिल्म सलाम बॉम्बे थी. फिल्म की डायरेक्टर मीरा नायर की नज़र उनपर तब पड़ी थी जब वह एक कॉलेज वर्कशॉप में पहुंची थीं. मीरा ने उन्हें मुंबई आकर एक वर्कशॉप अटेंड करने का ऑफर दिया. इरफान ये बात सुनकर खुश हो गये तब उनकी उम्र 20 साल रही होगी. इरफान मुंबई पहुंचे और एक्टर रघुवीर यादव के साथ किराये के एक फ्लैट में रहने लगे.
इसके बाद इरफान फिल्म की तैयारी में लग गए. फिल्म स्ट्रीट किड्स की थी इसलिए इरफान ने उन्हीं बच्चों के साथ वर्कशॉप की. फिल्म में उनका रोल भी एक स्ट्रीट किड का ही था लेकिन शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले ही मीरा ने इरफान का रोल बदल दिया.उन्हें एक लेटर राइटर का रोल दे दिया जिसमें कोई दम नहीं था.
इरफान अपना रोल कटने से बेहद निराश हो गए और एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि इस वजह से वह पूरी रात रोते रहे थे. वैसे आपको बता दें कि इरफान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी जो कि उनके निधन से तकरीबन डेढ़ महीने पहले ही रिलीज हुई थी. इसकी शूटिंग भी इरफान ने उसी बीच पूरी की थी जब वह कैंसर का इलाज करवा रहे थे.
क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?
[ad_2]
Source link