Home मनोरंजन एक अफेयर ने खराब कर दिया था माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा का पूरा करियर, रह गईं गुमनाम!

एक अफेयर ने खराब कर दिया था माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा का पूरा करियर, रह गईं गुमनाम!

0
एक अफेयर ने खराब कर दिया था माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा का पूरा करियर, रह गईं गुमनाम!

[ad_1]

Pratibha Sinha Career: 60-70 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं माला सिन्हा (Mala Sinha) को जैसी सफलता मिली थी उनकी बेटी को वैसी सफलता नहीं मिल सकी थी. अधिकांश लोगों को आज ये याद भी नहीं होगा कि माला सिन्हा की बेटी का नाम क्या है और उन्हें किस फिल्म में देखा गया था. आपको बता दें कि माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha) 1996 में आई चर्चित फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ के गाने ‘परदेसी-परदेसी’ में बंजारन के गेटअप में दिखाई दी थीं. यह गाना काफी फेमस हुआ था साथ ही लोग बंजारन की भूमिका में नज़र आईं प्रतिभा के बारे में भी जानना चाहते थे. आपको बता दें कि प्रतिभा का करियर बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं रहा था. 
 
असल में प्रतिभा ने काम तो लगभग दर्जन भर फिल्मों में किया था लेकिन उनके काम को किसी ने भी नोटिस नहीं किया. साथ ही बीतते समय के साथ प्रतिभा पर असफल एक्ट्रेस का ठप्पा भी लग गया था. सिर्फ यही एक वजह नहीं थी जिसके चलते प्रतिभा का करियर तबाह हुआ था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करियर के शुरुआत में ही प्रतिभा म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी (Nadeem Saifee) को दिल दे बैठी थीं. कहते हैं कि एक्ट्रेस की मां माला सिन्हा इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं. हालांकि, नदीम के प्यार में डूबीं प्रतिभा ने किसी की एक ना सुनी. ख़बरों की मानें तो इस रिलेशन का असर प्रतिभा के करियर पर पड़ने लगा था. 


 
इस बीच नदीम सैफी का नाम गुलशन कुमार हत्याकांड में सामने आया और वो रातों रात देश छोड़कर लंदन चले गए. इसका साफ़ असर प्रतिभा के बचे हुए करियर पर पड़ा और उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया. कहते हैं कि प्रतिभा आज अपनी मां के साथ मुंबई में गुमनामी की ज़िन्दगी बसर कर रही हैं.

Malaika Arora Emotional: दूर जा रहे बेटे को गले लगाकर इमोशनल हुईं मलाइका, खड़े होकर देखते रहे Arbaaz Khan

Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan और मलाइका अरोड़ा के बीच बहुत आगे बढ़ गई थी बात, तभी लिया था तलाक!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here