Home मनोरंजन आमिर की छोटी बिटिया बबीता का बदल चुका है इतना स्वरूप, लेटेस्ट तस्वीर को देख फैंस ने कहा- उफ्फ

आमिर की छोटी बिटिया बबीता का बदल चुका है इतना स्वरूप, लेटेस्ट तस्वीर को देख फैंस ने कहा- उफ्फ

0
आमिर की छोटी बिटिया बबीता का बदल चुका है इतना स्वरूप, लेटेस्ट तस्वीर को देख फैंस ने कहा- उफ्फ

[ad_1]

Dangal Fame Babika Aka Suhani Bhatnagar: बॉलीवुड (Bollywood) हो या टीवी (TV) बड़े के साथ-साथ छोटे करिदार भी अपने दमदार अंदाज से फैंस के दिलों में अलग पहचान बना लेते हैं. बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसी कई फिल्में हैं जिसमें नन्हें किरदारों ने चार चांद लगा दिया था. उन्हीं में से एक फिल्म है दंगल (Dangal Movie). इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) अहम भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी पहलवान गीता-बबीता के ऊपर फिल्माई गई थी. फिल्म में बचपन की गीता और बबीता के किरदार और अंदाज ने जान डाल दी थी. फिल्म में गीता की भूमिका जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने और बबीता का किरदार सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar)ने निभाया था.

आपको बता दें कि फिल्म की नन्हीं कलाकार गीता और बबीता अब बड़ी हो चुकी है. अब सोशल मीडिया पर फिल्म में बबीता की भूमिका निभाने वाली सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar Photos)  की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अब बबीता (Babita) का लुक पूरी तरफ से बदल लुका है ऐसे में फैंस को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो पा रहा है. एक यूजर ने उनकी फोटो पर लिखा है- कितनी हदल गई तो तुम ब्यूटिफुल. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- यकीन करना मुश्किल हो रहा है की ये वही बच्ची है.


ये भी पढ़ें:- Janhvi Kapoor ने कड़ाके की ठंड में पानी में लगा दी आग! 10-15 हजार नहीं, बल्कि इतनी महंगी बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं

सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) के बारे में बात करें तो उन्होंने बचपन से ही एक्टिंग की लाइन में कदम रख दिया था. सुहानी  (Suhani Bhatnagar Career)ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी. अपनी पढ़ाई सुहानी (Suhani Bhatnagar Education) ने फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है. एक भाई है सुहानी का. एक्टिंग के अलावा सुहानी को सिंगिंग और डांसिंग का भी शौक है. बॉलीवुड में उन्होंने दंगल (Suhani Bhatnagar Debut) से डेब्यू किया था. मालूम हो फिल्म में गीता की भूमिका निभाने वाली जायरा वसीम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है.

ये भी पढ़ें:- Dhanush Divorce: ऐश्वर्या-धनुष के तलाक पर Rajinikanth ने साधी चुप्पी लेकिन बेटी के ससुर ने कह दी इतनी बड़ी बात!



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here