Home मनोरंजन अरबाज़ से तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मिलने पर डर गई थीं मलाइका अरोड़ा, मन में आए थे ऐसे ख्याल

अरबाज़ से तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मिलने पर डर गई थीं मलाइका अरोड़ा, मन में आए थे ऐसे ख्याल

0
अरबाज़ से तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मिलने पर डर गई थीं मलाइका अरोड़ा, मन में आए थे ऐसे ख्याल

[ad_1]

अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा आज साथ नहीं हैं लेकिन एक समय था जब इस जोड़ी की फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल दी जाती थी. अरबाज़ खान और मलाइका की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी, लगभग 4-5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 1998 में इन्होंने शादी कर ली थी. इस शादी से अरबाज़ और मलाइका के घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. हालांकि, अपने सभी चाहने वालों को झटका देते हुए शादी के 19 साल बाद मलाइका और अरबाज़ ने 2017 में तलाक ले लिया था.

इस तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को मिल गई थी. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने सिंगल मदर होने और बेटे की कस्टडी से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए हैं.  मलाइका कहती हैं, ‘जब मैने सिंगल मदर बनने का निर्णय लिया था तब ऐसा लगा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी को मैं अकेले कैसे निभाऊंगी ?

मैं समझती हूं कि यह बेहद नार्मल ह्युमन रिएक्शन था. हालांकि, मैं यह जानती थी कि बेटे की कस्टडी मुझे ही लेना है साथ ही यह भी कि मुझे जिम्मेदार बनना है क्योंकि मेरा बेटा बड़ा हो रहा था और उसे मेरी सबसे ज्यादा ज़रुरत थी. मुझे उसके सामने सही उदाहरण सेट करना था, उसे सही दिशा में ले जाना था, साथ ही मैं यह भी चाहती कि वो अपनी खुद की गलतियों से सीख ले और आगे बढ़े’. 


 
मलाइका कहती हैं, ‘हां, मैं डरी हुई थी, कमजोर भी महसूस करती थी और इन सब इमोशंस के साथ मुझे यह भी पता था कि मुझे एक-एक करके चीजों को डील करना है. उस वक्त मैं सिर्फ यही सोचती थी कि मुझे एक वर्किंग सिंगल मदर बनना है, यदि मैं खुद का ख़याल नहीं रख सकूंगी तो बेटे का भी ख्याल रखना मुश्किल होगा’.  बहरहाल, आपको बता दें कि अरहान इन दिनों विदेश में हैं और वहीं रखकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं.

Bhabi Ji Ghar Par Hain: क्या पति ने Shubhangi Atre को ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने से रोका था? एक्ट्रेस ने कही थी ये बात!

Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था ‘कॉपीकैट’ तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here