Home मनोरंजन अमिताभ बच्चन के साथ सत्ते पे सत्ता में नजर आने वाली थीं रेखा, मगर इस वजह से नहीं बनी बात

अमिताभ बच्चन के साथ सत्ते पे सत्ता में नजर आने वाली थीं रेखा, मगर इस वजह से नहीं बनी बात

0
अमिताभ बच्चन के साथ सत्ते पे सत्ता में नजर आने वाली थीं रेखा, मगर इस वजह से नहीं बनी बात

[ad_1]

Satte Pe Satta: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. बिग बी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में एक फिल्म सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta)  भी शामिल है. इस फिल्म की रिलीज हुए 40 साल पूरे हो गए हैं और आज भी ये फिल्म लोगों की फेवरेट की लिस्ट में शामिल हैं. राज सिप्पी (Raj Sippy) के डायरेक्शन में बनी सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी (Hema Malini), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) लीड रोल में नजर आए थे. पर क्या आपको पता है इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थी. वह किसी और एक्ट्रेस को इस फिल्म में कास्ट करना चाहते थे.

सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन की वजह से हेमा मालिनी को लिया गया था. उन्होंने ही डायरेक्टर को एक्ट्रेस का नाम सुझाया था.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज सिप्पी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा (Rekha) को कास्ट करना चाहते थे.  मगर उस समय में रेखा और अमिताभ के रिश्तों की वजह से काफी परेशानियां आ गई थीं जिसकी वजह से रेखा इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थीं. अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी फैंस को देखने को मिलती.


VIDEO: ‘एक तरफ है घरवाली एक तरफ बाहरवाली’ गाने पर निरहुआ ने किया आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी संग डांस, वीडियो ने उड़ाया गर्दा

बिग बी ने हेमा मालिनी का नाम किया था सजेस्ट
रेखा के फिल्म का हिस्सा बन पाने के बाद परवीन बॉबी का नाम इसके लिए सुझाया गया था. मगर उस समय तक वह भी फिल्मों से दूरी बना चुकी थीं और उन्होंने फिल्म के लिए ना कह दिया था. जब एक्ट्रेस नहीं मिली तो अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी का नाम सजेस्ट किया था. इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी ने हां कह दिया था.

Vicky Kaushal से शादी के बाद Katrina Kaif बन गई हैं ‘पंजाब की कैटरीना’, Shehnaaz Gill ने मजेदार अंदाज में बताई वजह

आपको बता दें सत्ते पे सत्ता की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने प्रेग्नेंसी में इस फिल्म को शूट किया था. वह बहुत ही ध्यान से शूटिंग करती थीं. फिल्म के रिलीज होने के दो महीने बाद हेमा मालिनी ने ईशा देओल को जन्म दिया था.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here