Home मनोरंजन हरे रंग में झूमती नजर आईं मोनालिसा, बोलीं ‘तारीफ करो मेरी..

हरे रंग में झूमती नजर आईं मोनालिसा, बोलीं ‘तारीफ करो मेरी..

0
हरे रंग में झूमती नजर आईं मोनालिसा, बोलीं ‘तारीफ करो मेरी..

[ad_1]

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) को खबरों में रहने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है. वह महज एक तस्वीर या वीडियो ही पोस्ट कर दें तो काफी होता है, क्योंकि उनके लाखों चाहने वाले तो हैं ही जो उनकी हर अदा पर प्यार लुटाते हैं. अब एक्ट्रेस की एक वीडियो खासा सुर्खियां बटोर रही हैं.

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो (Monalisa Latest Video) पोस्ट की है. इसमें अदाकारा तोते के रंग रूप में नजर आ रही हैं. इस वीडियो के जरिए मोनालिसा ने अपनी वैनिटी वैन की झलक भी दिखाई है. वीडियो में वह मोहम्मद रफी के गाने ‘तारीफ करूं क्या उसकी’ गाने पर मजे से झूमती नजर आ रही हैं. इस दौरान वह लाल रंग के पजामे के साथ ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालें को खुला रखा है. वहीं वीडियो के पहले क्लिप में जहां वह नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, तो वहीं अगले क्लिप में वह वैनिटी में बैठे मेकअप करवाती नजर आ रही हैं.


लट्टू हुए जा रहे हैं फैंस 

इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘तारीफ कर.. मुझे सुनना पसंद है’. आप देख ही सकते हैं कि इस भोजपुरी क्वीन की दीवानगी ही ऐसी है कि वीडियो पर महज कुछ मिनटों में हजारों की तादात में व्यूज और कमेंट्स आ गए हैं. कमेंट सेक्शन में तो  फायर और हार्ट इमोजी की बाढ़ आ चुकी है. फैंस के अलावा तमाम यूजर्स भी उनकी अदाओं के दीवाने हो गए हैं. अपने इस लुक में मोनालिसा हमेशा की तरह बेहद हसीन दिख रही हैं. बताते चलें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. वह स्टारप्लस के शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) के साथ नजर आ रही हैं.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here