[ad_1]
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी और हुनर के दम पर लाखों फैंस बनाए हैं. विद्या बालन की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में है. विद्या बालन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी विचारधारा को लेकर भी खूब सु्र्खियां बटोरती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में बॉलीवुड में होने वाली बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात की है.
विद्या बालन ने समिट के दौरान बात करते हुए बताया, उन्होंने करियर की शुरुआत टेलीविजन से करीब साढ़े 15 साल की उम्र से की थी. जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तब वह 26 की थीं. एक्ट्रेस ने बताया, 17 साल से वह इंडस्ट्री में हैं उन्होंने महिलाओं को दिखाने का तरीका बदलते हुए देखा है. उन्हें लगता था उनकी बॉडी परफेक्ट नहीं और वह उसके साथ कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगी, जैसे जीरो फिगर होता है.
विद्या बालन ने बताया, उन्हें एक प्वॉइन्ट पर जाकर रिलाइज हुआ कि उनकी बॉडी ने ही उन्हें जिंदा रखा हुआ है और वह उसे ही शुक्रिया नहीं कर पा रही हैं. वह सिर्फ उससे सिर्फ नफरत और आलोचना कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, जब मैं ऐसा करना बंद करुंगी तभी दूसरे भी इसे पसंद करने लगेंगे. एक्ट्रेस ने बताया, उसके बाद उनकी सेहत पूरी तरह इंप्रूव होने लगी. वह अपनी सेहत के बेस्ट दौर में थीं. विद्या बालन ने बताया, लोग उनके पास हमेशा आते थे और कहते थे कि आपको थोड़ा वजन कम करना चाहिए…
Ideas Of India | Vidya Balan On Women Being Labelled Jinxed & Female-Led Films@vidya_balan @virsanghvi
Read More: https://t.co/U7eHpGvSpa#ABPIdeasOfIndia #OpenMinds pic.twitter.com/VJWVima03H
— ABP LIVE (@abplivenews) March 25, 2022
एक्ट्रेस ने फिर एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, करीब 5 साल पहले एक डायरेक्टर उनके पास आए थे, तब उन्होंने प्रोड्यूसर को क़ॉल करके कहा, अगर आपको कोई चाहिए अलग शऱीर के साथ तो आप प्लीज किसी और को कास्ट कर लीजिए. आपको जो दिख रहा है यहां वही मिलेगा, अगर आपको लगता है किरदार के लिए ठीक नहीं हूं तो आप किसी और को ले लीजिए. वह खुद को नहीं बदलने वाली हैं. एक्ट्रेस ने बताया, इसके बाद वह पीछे हट गए लेकिन तब से किसी भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर ने उनसे वजन कम करने के लिए नहीं कहा..
[ad_2]
Source link