Home मनोरंजन लॉकअप में स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हुईं पूनम पांडे, बोलीं- नमक के पानी से खाते थे चावल

लॉकअप में स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हुईं पूनम पांडे, बोलीं- नमक के पानी से खाते थे चावल

0
लॉकअप में स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हुईं पूनम पांडे, बोलीं- नमक के पानी से खाते थे चावल

[ad_1]

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नया शो लॉकअप इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है. लॉकअप के सभी कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी कांट्रोवर्सी में रह चुके हैं. जिसमें से एक पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी रही हैं. पूनम पांडे अपने पब्लिक स्टंट्स को लेकर काफी टाइम तक सुर्खियों में रही थीं. पूनम पांडे (Poonam Pandey Lockup) ने लॉकअप पर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई खुलासे किए हैं. पूनम (Poonam Pandey) ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वह एक सिंपल से फैमिली बैकग्राउंड से आती हैं जहां हर छोटी चीज के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है. 

लॉकअप में पूनम पांडे (Poonam Pandey New Show) अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए इमोशनल भी हो गईं. पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने शो में मुनव्वर फारुकी, अंजली और सायशा के साथ बात करते हुए कहा वह एक साधारण से परिवार से आती हैं, उनकी मां ने काफी स्ट्रगल किया है. पूनम (Poonam Pandey Photos) ने इमोशनल होकर बताया जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे तो वह नमक के पानी से चावल खाया करते थे. 


पूनम (Poonam Pandey) ने शो पर माना कि उन्होंने कई चीजें पब्लिक स्टंट के लिए की हैं लेकिन उन्हें गर्व है कि आज उनके भाई-बहन उनके कारण सेटल हैं. पूनम ने शो में कहा, उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या कहते हैं, वह अपनी लाइफ अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं. पूनम (Poonam Pandey Lockup) की बातों को सुनकर लॉकअप के अन्य कंटेस्टेंट्स ने उनके लिए तालियां भी बजाईं. 

बता दें पूनम पांडे (Poonam Pandey Tv Show) ने लॉकअप में अपने पति सैम को लेकर भी कई खुलासे किए थे. पूनम ने शो पर बताया था कि किस तरह वह घरेलू हिंसा का शिकार हुई थीं. पायल रोहातगी (Payal Rohatagi) से बात करते हुए पूनम ने कहा था, उन्हें घर के अंदर फोन छूने तक की अनुमति नहीं थी. सैम उन्हें इतना पीटते थे कि उन्हें ब्रेन हेम्रेज तक हो गया था. 

सलमान खान से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, ये एक्टर्स फिल्मों में किसिंग सीन्स से बनाते हैं दूरी, लिपलॉक से है परहेज !

दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर रुबिना दिलैक तक…ये एक्ट्रेस ठुकरा चुकी हैं टीवी की इन फेमस किरदार का ऑफर



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here