[ad_1]
Deepika Padukone Ranveer Singh Lovestory: बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की लव स्टोरी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. दीपिका-रणवीर (Deepika and Ranveer) के फैंस अबतक ये जानते थे, कि दोनों फिल्म राम लीला की शूटिंग के दौरान करीब आए थे लेकिन सच कुछ और ही है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने खुद अपनी और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पहली मुलाकात के बारे में बताया है.
दीपिका (Deepika Padukone) ने एक चैट शो के दौरान अपनी और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पहली मुलाकात सिंगापुर में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान हुई थी. उसी चैट शो में जब दीपिका (Deepika Love Story) से सवाल किया गया कि उन्हें कब पहली बार अहसास हुआ था कि वो स्पेशल हैं. दीपिका इस सवाल पर कहती हैं, उन्हें याद है, उन्होंने यशराज की फिल्म की शूटिंग खत्म की थी और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी वहां मौजूद थे. रणवीर सिंह उस दौरान उनके साथ खूब फ्लर्ट कर रहे थे.
दीपिका ने बताया कि वह उस टाइम किसी और को डेट भी कर रहे थे. दीपिका (Deepika and Ranveer Singh Love Story) ने अपनी लव स्टोरी बताते हुए कहा, कि जब रणवीर (Ranveer Singh) उनके साथ फ्लर्ट कर रहे थे, तो वह बस स्माइल कर रही थीं, फिर उन्होंने रणवीर से कहा कि तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो. दीपिका ने बताया कि उनके सवाल पर रणवीर ने कहा, वह फ्लर्ट नहीं कर रहे हैं…इसी तरह की मस्ती में उन्हें पहली बार अहसास हुआ.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म राम लीला के शुरू होने से पहले ही चालू हो गई थी. दीपिका और रणवीर फिल्म राम लीला के लिए संजय भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के घर लंच के लिए मिले थे, वहां दीपिका (Deepika Padukone) के दांत में कुछ फंस गया था. रणवीर ने तब दीपिका को इशारे से बताया कि उनके दांत में कुछ फंसा है. तब दीपिका ने रणवीर (Ranveer Singh) संग मस्ती करते हुए कहा, ‘तुम निकाल दो’, बस यहीं से दोनों के दिल मिले और आज वह बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Shraddha Arya House: पति Rahul Nagal संग शादी के बाद इस आलीशान घर में रहती हैं श्रद्धा आर्या, कुछ ऐसी है लग्जरी लाइफ
[ad_2]
Source link