Home मनोरंजन भाभीजी घर पर हैः विभूति नारायण मिश्रा या मनमोहन तिवारी, जानें कौन लेता है सबसे ज्यादा फीस

भाभीजी घर पर हैः विभूति नारायण मिश्रा या मनमोहन तिवारी, जानें कौन लेता है सबसे ज्यादा फीस

0
भाभीजी घर पर हैः विभूति नारायण मिश्रा या मनमोहन तिवारी, जानें कौन लेता है सबसे ज्यादा फीस

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">भाभीजी घर पर है एक पॉपुलर कॉमेडी शो है जो पिछले सात सालों से हर किसी का मनोरंजन करता आ रहा है. शो के चाहने वालों की फेहरिस्त लंबी है. यही कारण है कि ये शो पिछले सात सालों से टीआरपी में भी बना हुआ है. इसके किरदार बेहद निराले हैं और अनूठी हरकतों से दर्शकों को हंसाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">लेकिन हंसी की ये डोज़ फ्री में नहीं बाटते बल्कि इसके लिए चार्ज करते हैं अच्छी खासी रकम. मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश गौड़ हो या फिर दारोगा हप्पू सिंह के लोल में योगेश त्रिपाठी. आइए बताते हैं कौन लेता है सबसे ज्यादा फीस.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आसिफ शेख लेते हैं सबसे ज्यादा फीस</strong><br />भाभीजी घर पर हैं का सबसे पॉपुलर किरदार है विभूति नारायण मिश्रा. जिसे शुरुआत से अब तक आसिफ शेख ही निभाते आ रहे हैं. दिन भर इधर उधर घूमने वाले शख्स का रोल निभाकर आसिफ शेख सबसे ज्यादा चार्ज करते हैं. दरअसल, वो काफी सीनियर एक्टर भी हैं लिहाजा उन्हें एक एपिसोड के 60 से 70 हजार रूपए दिए जाते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">मनमोहन तिवारी की बात करें तो रोहिताश गौड़ इस रोल मे खूब जमे हैं और उन्हें एक एपिसोड के 50 से 55 हजार दिए जाते हैं.&nbsp;इसके बाद शुभांगी अत्रे हैं जो पिछले 5 सालों से इस शो से जुड़ी हैं अंगूरी भाभी के किरदार में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. शुभांगी अत्रे को इस रोल के लिए 40 से 45 हजार प्रति एपिसोड मिलते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नई अनीता भाभी कर रही हैं कितना चार्ज?</strong><br />हाल ही में शो में नई अनीता भाभी की एंट्री हुई है. विदिशा श्रीवास्तव शो में अब अनीता भाभी के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं शो में एंट्री से पहले ही इनकी फीस को लेकर खूब चर्चा हो रही थी. कहा जा रहा है कि इन्हें नेहा पेंडसे की तरह ही ज्यादा फीस दी जा ही है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो एक एपिसोड के 55 हजार रूपए चार्ज कर रही हैं. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी को सबक सिखाने चले जेठालाल ने खुद कर दी बड़ी गलती, सोढ़ी ने बिगाड़ दिया खेल" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-jethalal-himself-made-a-big-mistake-sodhi-spoiled-the-game-2099473" target="">Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी को सबक सिखाने चले जेठालाल ने खुद कर दी बड़ी गलती, सोढ़ी ने बिगाड़ दिया खेल</a></p>
<p style="text-align: justify;"><a title="Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी को सबक सिखाने चले जेठालाल ने खुद कर दी बड़ी गलती, सोढ़ी ने बिगाड़ दिया खेल" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-jethalal-himself-made-a-big-mistake-sodhi-spoiled-the-game-2099473" target="">Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी को सबक सिखाने चले जेठालाल ने खुद कर दी बड़ी गलती, सोढ़ी ने बिगाड़ दिया खेल</a></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here