Home मनोरंजन जेमी लीवर कॉमेडी: कभी नहीं देखी होंगी ऐसी आशा भोसले, सुरों की नहीं हंसी की सजाती हैं महफिल!

जेमी लीवर कॉमेडी: कभी नहीं देखी होंगी ऐसी आशा भोसले, सुरों की नहीं हंसी की सजाती हैं महफिल!

0
जेमी लीवर कॉमेडी: कभी नहीं देखी होंगी ऐसी आशा भोसले, सुरों की नहीं हंसी की सजाती हैं महफिल!

[ad_1]

Jamie Lever in The Kapil Sharma Show: आशा भोसले हिंदी सिनेमा की कितनी बड़ी दिग्गज गायिका हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं है. उनके सुरों और उनकी खनकती आवाज ने हमेशा ये बात साबित कर दी है. लेकिन आज हम आपको सुरों की मलिका आशा भोसले से नहीं मिलवाएंगे बल्कि मिलवाएंगे उस आशा भोसले से जिनके मुंह खोलते ही हंसी की महफिल सज जाती है, लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं, हंसते-हंसते उनके गाल दर्द करने लगते हैं. लेकिन हंसी की डोज खत्म ही नहीं होती. क्यों.. हो गए ना हैरान लेकिन हम सोलह आने सच बोल रहे हैं. जेमी लीवर (Jamie Lever) की कॉमेडी को आपने कई बार देखी होगी. अपने इसी हुनर से उन्होंने अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना ली है. लेकिन स्टैंडअप कॉमेडी के साथ-साथ उनमें एक और हुनर है और वो है मिमिक्री का.

जी हां…जेमी लीवर (Jamie Lever) बेहद अच्छी मिमिक्री करती हैं खास तौर से फराह खान (Farah Khan) की. लेकिन अगर आपको उनमें आशा ताई नजर आ जाएं तो हैरान मत होइएगा. क्योंकि आशा ताई यानी आशा भोसले की हुबहू मिमिक्री कर वो लोगों को हैरान कर देती हैं. ऐसा ही हैरानी भरा कारनामा उन्होंने हाल ही में किया द कपिल शर्मा शो पर जहां सुनिधि चौहान, सलीम, हर्षदीप, सलमान, सुलेमान जैसे म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज पहुंचे थे. लेकिन जब इनके सामने आईं आशा भोसले तो इनकी बोलती ही बंद हो गई. क्यों….वो आप इस वीडियो में ही देख लीजिए. 

सालों से मिमिक्री कर रही हैं जेमी लीवर
अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि जेमी लीवर मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर की बेटी हैं और पिता की तरह ही टैलेंटेड भी. उन्हें ये हुनर विरासत में मिला है और अक्सर उन्हें दूसरे कई स्टार्स की मिमिक्री करते हुए देखा जा चुका है. वो आशा भोसले और फराह खान की नकल शानदार करती हैं और जब भी लोग उन्हें देखते हैं हंसते हंसते बेहाल हो जाते हैं. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के मंच पर भी कुछ ऐसा ही हुआ. 

ये भी पढ़ेंः Urfi Javed ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, ‘वो मेरे अब्बा या सास थोड़ी हैं जो मैं उनसे डरूं’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here