[ad_1]
Shaan Mother Passed Away: बुधवार रात बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में से एक शान की मां सोनाली मुखर्जी का निधन (Sonali Mukherjee Death) हो गया है. हालांकि इसकी जानकारी गुरुवार को गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) ने ट्वीट कर दी. जिसके बाद शान के फैंस को उन पर टूटे दुखों के पहाड़ की जानकारी मिली. गायक शान की मां के निधन पर अब फैंस ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड शोकाकुल है और दुखी परिवार की हिम्मत बंधा रहा है. इस खबर की जानकारी कैलाश खेर ने ट्वीट कर दी.
बड़े भाई शान @singer_shaan की माँ का देहावसान हो गया॥ परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएँ॥ तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है की हमारे शान भैया के परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति मिले॥ अनन्त प्रार्थना ॐ
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 20, 2022
मां के करीब थे शान
मां खुदा की नेमत है और हर कोई अपनी मां के करीब होता है. लेकिन शान के लिए ये रिश्ता और भी गहरा था. पिता के देहांत के बाद शान की मां ने ही उन्हें और उनकी बहन को पाल पोसकर अकेले बड़ा किया. और उन्हें इस काबिल बनाया कि वो बड़े होकर अपनी मां के सहारा बने. शान ने मां का पूरा ध्यान रखा. छोटी उम्र में ही पिता को खोने के बाद शान मां सोनाली मुखर्जी (Shaan Mother Sonali Mukherjee) के और भी करीब हो गए थे. लेकिन अब जब वो इस दुनिया में नहीं हैं तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. और उनकी हिम्मत बंधाने के लिए बॉलीवुड का परिवार उनके साथ मौजूद है.
गायकी से जुड़ा है शान का परिवार
प्लेबैक सिंगर शान की मां सोनाली मुखर्जी (Sonali Mukherjee) खुद भी सिंगर रह चुकी हैं. उन्होंने कई साल कोरस सिंगिंग की है. इसके अलावा शान के पिता भी बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा रहे उन्होंने कई फिल्मों का म्यूजिक कम्पोज किया था. चूंकि माता और पिता दोनों ही म्यूजिकल फील्ड से जुड़े थे लिहाजा शान का रुझान भी इसी तरह हुआ और उन्होंने गायकी सीखी. शान ने बॉलीवुड फिल्मों में सैंकड़ों गाने गाए हैं और उनकी आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. आज भी शान फिल्मों में गाते हें तो गाने और भी खूबसूरत हो जाते हैं. वहीं शान कई सिंगिंग शो का हिस्सा भी रह चुके हैं वो सारेगामापा जैसे सिंगिंग शो को जज कर चुके हैं.
[ad_2]
Source link