Home मनोरंजन कपिल शर्मा शो में जब अर्चना पूरन सिंह का छलका था दर्द, बोलीं, ‘हमें थोड़े पैसे मिलते हैं’

कपिल शर्मा शो में जब अर्चना पूरन सिंह का छलका था दर्द, बोलीं, ‘हमें थोड़े पैसे मिलते हैं’

0
कपिल शर्मा शो में जब अर्चना पूरन सिंह का छलका था दर्द, बोलीं, ‘हमें थोड़े पैसे मिलते हैं’

[ad_1]

Archana Puran Singh Fees: कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) टीवी की दुनिया का एक मशहूर शो है, जहां इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियां शिरकत करती हैं. शो में कपिल शर्मा अपने मेहमानों से उनकी गुजरी जिंदगी के किस्सों से लेकर उनकी निजी जिंदगी तक से जुड़े सवालों को कॉमेडी में डुबोकर बाहर निकालते हैं. ऐसे ही एक एपिसोड के दौरान शो की जज अर्चना पूरन सिंह का अपनी फीस को लेकर दर्द छलक उठा था.

यह तो सभी जानते हैं कि, पिछले काफी समय से अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह पर काबिज हैं, जहां वह शो को जज कर रही हैं. पूरे सीजन में उन्हें हंसते हुए जरूर देखा जाता है, लेकिन एक बार मजाक-मजाक में ही सही उन्होंने अपने दिल की बात कह डाली थी. दरअसल, एक बार शो पर अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) अपनी फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) को प्रोमोट करने पहुंचे हुए थे.

यह भी पढ़ें- John Abraham की फीस में हुआ तीन गुना इजाफा, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के लिए मिल रही है मुंह मांगी रकम!

इस दौरान कपिल अजय से उनकी कामयाबी को लेकर सवाल करते हुए कहते हैं कि, ‘आपने अपना ही नारा बना लिया है- अपना साथ अपना ही विकास. इतने सारे काम आप अकेले कैसे कर लेते हैं’. इस पर अजय कहते हैं, ‘तुझे भी तो इतना समय हो गया इस शो को चलाते हुए, किसी और को आने दिया कभी. अकेले ही चिपका हुआ है न शो से. तू क्यों नहीं सबका विकास कर रहा है’. इस बीच शो की जज अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि, ‘खुद इतने पैसे लेता है. हम लोगों के लिए बहुत थोड़ा सा बचता है’.




बताते चलें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले अर्चना पूरन सिंह ने एक एपिसोड के दौरान सुपरपावर मिलने पर बात की थी और कहा था, अगर उन्हें जीवन में कभी भी ऐसा वरदान मिलता है तो वह नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहेंगी. क्योंकि उनके मुताबिक, नवजोत सिंह को उनसे ज्यादा फीस मिलती है.

यह भी पढ़ें- Bollywood Stars Divorce : मलाइका-अरबाज से लेकर आमिर-किरण तक… शादी के कई साल बाद एक दूसरे से अलग हुए ये कपल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की फीस (Navjot Singh Sidhu Fees) में काफी अंतर है. जहां अर्चना सिंह को पूरे सीजन के लिए 2 करोड़ रुपये मिलते हैं, वहीं सिद्धू पूरे सीजन के 25 करोड़ रुपये वसूलते थे.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here