Home मनोरंजन कपड़े उतारने का वादा तो लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन!…विवादों से भरा है पूनम पांडे का जीवन

कपड़े उतारने का वादा तो लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन!…विवादों से भरा है पूनम पांडे का जीवन

0
कपड़े उतारने का वादा तो लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन!…विवादों से भरा है पूनम पांडे का जीवन

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">पूनम पांडे आज कोई अनजाना या अनसुना नाम नहीं है. वह इन दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आ रही हैं और खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक में किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहने वाली पूनम पांडे का नाम आज बच्चा बच्चा जानता है. पूनम पांडे की जिंदगी विवादों से भरी है. करियर के शुरूआत से लेकर आज तक विवाद मानों पूनम से जुड़ से गए हैं. चलिए बताते हैं वो खास पल जब पूनम का नाम विवादों से और भी गहराई से जुड़ता गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पूनम पांडे और विवाद</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1.इंडिया की जीत और न्यूड होने का वादा</strong><br />पूनम पांडे का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया जब वो इंडियन क्रिकेट टीम 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची. उस वक्त पूनम पांडे ने ऐलान कर दिया था कि अगर इंडिया जीती तो वो सबसे सामने कपड़े उतार देंगीं. हालांकि जैसे ही पूनम का ये बयान खबरों में आया हर ओर हल्ला मच गया और लोगों ने इसका खूब विरोध किया. नतीजा इंडिया तो जीती लेकिन पूनम अपना वादा नहीं निभा पाईं. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2.मॉर्फ्ड तस्वीरों से बवाल</strong><br />2011 में ही पूनम पांडे की कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में कुछ ऐसा था जिससे क्रिकेट प्रेमियों का दिल दुखा. लिहाजा उन्होंने इस पर खूब बवाल काटा. उस वक्त भी पूनम पांडे का नाम चर्चा में आया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3. राज कुंद्रा के खिलाफ केस</strong><br />पूनम पांडे उस वक्त भी सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ केस दायर किया था. आरोप ये था कि राज कुंद्रा ने उनकी परमीशन लिए बिना उनके कंटेंट को इस्तेमाल किया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4. गोवा पुलिस ने लिया था हिरासत में</strong><br />पूनम पांडे पर आरोप लगा था कि उन्होंने सरकारी संपत्ति का इस्तेमाल अश्लील फोटोशूट कराने के लिए किया जिसके कारण उन्हें गोवा पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. तब उनका नाम खूब खबरों में उछला.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5. लॉकडाउन में तोड़ा नियम</strong><br />लॉकडाउन के दौरान पूनम तब चर्चा में आ गईं जब कोरोना काल में तमाम पाबंदियों के बावजूद पूनम और उनके ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे मरीन ड्राइव पर घूमने निकल पड़े. ऐसा करने पर भी उन्हें हिरासत में लिया गया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>6. १३ दिन में ही पति पर केस दर्ज</strong><br />2020 में 13 दिन की शादी में ही पति पर टॉर्चर करने के आरोप लगाकर पूनम पांडे चर्चा में आईं. इनकी शादी 13 दिन में ही टूट गई. इस दौरान मीडिया में खूब शोर मचा था. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="तारक मेहता का उल्टा चश्माः खतरे में आई पोम पोम की जान, रात के सन्नाटे में कौन पहुंचा गोकुलधाम!" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-pom-pom-s-life-in-danger-will-tappu-sena-be-able-to-save-it-2076359" target="">तारक मेहता का उल्टा चश्माः खतरे में आई पोम पोम की जान, रात के सन्नाटे में कौन पहुंचा गोकुलधाम!</a></p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here