[ad_1]
Pushpa Villain IPS Bhanwar Singh Shekhawat aka fahadh faasil: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का बुखार अभी भी दर्शकों के सिर चढ कर बोल रहा है. फिल्म पुष्पा (Allu Arjun) में अल्लू अर्जुन के शानदार अभिनय ने चारों तरफ से खूब वाहवाही लूटी. लेकिन फिल्म के आखिरी 15 मिनट में एक विलेन की धमाकेदार एंट्री ने पूरी कहानी को बदलकर रख दिया. पुष्पा का ये लीड विलेन है आईपीएस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर में ये दमदार विलेन भंवर सिंह शेखावत रियल लाइफ में कौन हैं?
महज 15 मिनट के भीतर दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे भंवर सिंह शेखावत के बारे में आज कई लोग जानना चाहते हैं. दरअसल, फिल्म पुष्पा में आईपीएस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम अभिनेता फहाद फासिल (fahadh faasil) है. फहाद फासिल मलयालम और तमिल की कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा पहले ही मनवा चुके हैं.
फहाद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में ‘कायेथुम दुराथ’ फिल्म से की थी. हालांकि एक्टर की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थीं. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग छोड़ अपनी पढ़ाई पूरी करने का मन बना लिया. फहाद अमेरिका चले गए और वहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. इस बीच एक बार फिर से उनमें एक्टिंग का कीड़ा जाग गया. इसके पीछे का कारण था उन्होंने पढ़ाई के दौरान फिल्म ‘यूं होता तो क्या होता’ देखी.
इरफान खान के साथ ये है कनेक्शन
फिल्म में एक्टर का किरदार फहाद को काफी पसंद आया और जब उन्हें पता चला कि इस किरदार को निभाने वाले एक्टर इरफान खान हैं तो वो उनके फैन हो गए. इसके बाद फहाद फासिल ने इरफान की एक के बाद एक कई फिल्में देखीं और फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापस आ गए. फिर क्या था फहाद फासिल ने इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया और कई हिट फिल्मों में काम किया. बता दें कि पुष्पा पार्ट 2 में फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन यानि आईपीएस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत और अल्लू अर्जुन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
जब Amrita Singh ने मारी थी Vinod Khanna की खाली जिंदगी में एंट्री, बीच में आ गए थे Saif Ali Khan
[ad_2]
Source link