[ad_1]
Saif Ali Khan-Amrita Singh: बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने साल 1991 में अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी कर हज़ारों लड़कियों का दिल तोड़ दिया था. अमृता से शादी के वक्त सैफ की उम्र सिर्फ 21 साल थी. बॉलीवुड में अब तक बहुत सी प्रेम कहानी बनी हैं, न सिर्फ पर्दे पर बल्कि रीयल लाइफ में भी कई मशहूर प्रेम कहानियां हुई हैं. हालांकि, कई लव स्टोरीज़ का अंत अच्छा नहीं होता. हमने बी-टाउन की कई बड़ी शादियों को बड़ी कीमत पर खत्म होते देखा है, जिससे साबित होता है कि दिल टूटना भी काफी महंगा हो सकता है. वहीं, जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक लिया था तो इसके लिए उन्हें अमृता को गुजारा भत्ता के तौर पर मौटी रकम देनी पड़ी थी.
दरअसल, सैफ अली खान और अमृता सिंह साल 1991 में शादी के बंधन में बंध गए लेकिन इस शादी ने साल 2004 में दम तोड़ दिया और दोनों अलग हो गए. 13 साल की शादी और दो बच्चों के बाद, सैफ और अमृता ने तलाक लेने का फैसला किया. लेकिन इस तलाक ने सैफ अली खान को परेशान कर दिया था. इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. साल 2005 में एक इंटरव्यू के दौरान, सैफ अली खान ने अमृता सिंह को दिए गुजारा भत्ता का खुलासा किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा था, ‘मैं अमृता को 5 करोड़ रुपये देने वाला हूं, जिसमें से मैं पहले ही उन्हें लगभग 2.5 करोड़ रुपये दे चुका हूं. मैं अपने बेटे के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपये देता रहूंगा. मैं शाहरुख खान नहीं हूं. मेरे पास उतना पैसा नहीं है. मैंने उससे वादा किया है कि मैं बाकी पैसे दे दूंगा और मैं दूंगा’.
[ad_2]
Source link