[ad_1]
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म रिलीज़ होने के बाद भी अभिषेक इसका प्रमोशन कर रहे हैं और इस सिलसिले में जूनियर बच्चन जल्द ही कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचेंगे. सोनी टीवी ने अपकमिंग एपिसोड्स के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं जिनमें कपिल,अभिषेक, यामी गौतम और निमरत कौर से मज़ेदार सवाल करते दिख रहे हैं. इस सवाल जवाब के सेशन में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन से जुड़ा ऐसा खुलासा कर दिया है जिसे शायद अब तक कोई नहीं जानता होगा.
आपने आमतौर पर सुना होगा कि स्टार किड्स अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट अपने माता-पिता को ज़रूर पढ़वाते हैं, यो स्टार्स अपने फैमिली मैंबर को स्क्रिप्ट पढ़वाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अभिषेक बच्चन की कोई भी स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन नहीं पढ़ते हैं. इस बात का खुलासा ख़ुद अभिषेक बच्चन ने किया है. दरअसल, कपिल, अभिषेक से सवाल करते हैं ‘अभिषेक भाई आप कभी स्क्रिप्ट पापा से डिस्कस करते हैं? और वो कहते हों कि अभी बहुत बिजी हूं किसी और सुना दो’.
कपिल के इस सवाल के जवाब में अभिषेक कहते हैं ‘उन्होंने हमेशा इस बात की छूट दी है कि जितनी गलतियां करनी हैं ख़ुद करो मैं क्यों तुम्हें गाइड करूं’. अभिषेक का जवाब सुनकर सब ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं’.
आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिषेक एक जाट नेता गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं जो भ्रष्टाचार के आरोप में सलाखों के पीछे जाता है. फिल्म में यामी गौतम जेलर बनी हैं तो वहीं निमरत कौर गंगाराम यानी अभिषेक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार जलौटा ने किया है.
दसवीं में अभिषेक बच्चन नहीं कृष्णा अभिषेक की होने वाली थी एंट्री, एक फोन कॉल ने बिगाड़ दिया काम!
[ad_2]
Source link